Kolkata Metro News: कोलकाता मेट्रो को लेकर कॉरपोरेशन से बड़े बदलाव किए हैं. सोमवार से कोलकाता मेट्रो अपने उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में ट्रेन फेरों की संख्या 190 से बढ़ा कर 204 करेगी. ये सेवाएं हर हफ़्ते सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध रहेंगी. सुबह और शाम के पीक आवर में मेट्रो हर सात मिनट में उपलब्ध रहेगी.


सुबह की पहली मेट्रो 7 बजे से 


सोमवार को कोलकाता मेट्रो की पहली सर्विस दोनों छोरों से एक साथ शुरू होगी. यानी दम दम और कवि सुभाष से ये सेवा सुबह 8 बजे की जगह 7 बजे शुरू होगी और नोआपाड़ा से सुबह  8:09 बजे की जगह सुबह 7:09 बजे चलेगी.


रात की अंतिम मेट्रो 9:30 बजे 


अंतिम मेट्रो कवि सुभाष और दमदम से रात 9 बजे की जगह रात 9:30 बजे छूटेगी. और नोआपाड़ा से रात 10:55 बजे की जगह 9:25 पे छूटेगी.


ई-पास की ज़रूरत किसे और कब होगी ?


सीनियर सिटिज़न, लेडीज़ और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को दिन में किसी भी वक़्त ई पास की ज़रूरत नहीं होगी. उन्हें पूरे दिन की छूट दी गई है. जबकि अन्य यात्रियों को सुबह 7 बजे से सुबह 8:30 बजे के बीच ई पास की ज़रूरत नहीं होगी. साथ ही रात 8 बजे के बाद किसी को भी ई पास की ज़रूरत नही होगी.


टोकन नहीं मिलेगा, सिर्फ़ स्मार्ट कार्ड चलेगा 


कोविड संकट को देखते हुए, मेट्रो में यात्रा के लिए कोई टोकन नहीं दिया जाएगा ताकि मानवीय स्पर्श को कम से कम किया जा सके. लिहाज़ा सिर्फ़ स्मार्ट कार्ड से यात्रा हो सकेगी.