1. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट छह महीने पहले से बीजेपी के साथ मिलकर साजिश कर रहे थे. गहलोत ने सचिन पायलट का जिक्र करते हुए कहा कि वह नेताओं से कहते थे मैं बैंगन बेचने नहीं आया हूं, सीएम बनने आया हूं. https://bit.ly/2OTEjSl
2. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह गुरुवार और शनिवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. https://bit.ly/2DTlFYe
3. कोरोना को मात देकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज दोबारा अपना कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद ABP न्यूज़ से खास बातचीत में सत्येंद्र जैन ने कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड की बात कही. उन्होंने कहा, ''मैं पहले भी कह रहा था कि कम्युनिटी स्प्रेड है क्योंकि एक लाख केस हो चुके हैं.'' https://bit.ly/2WCoZ0x
4. विकास दुबे मुठभेड़ मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग में सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज और डीजीपी स्तर के रिटायर्ड पुलिस अधिकारी को भी शामिल किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट बुधवार, 22 जुलाई को इन नामों को मंजूरी देगा. यूपी सरकार की तरफ से गठित आयोग में सिर्फ एक सदस्य, इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस शशिकांत अग्रवाल हैं. https://bit.ly/2ZJx70Z
5. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर चीन सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने चीन की पीएलए सेना की तैनाती को लेकर एक ग्राफिक-मैप भी जारी किया. ग्राफिक्स के जरिए इस मैप में दिखाया गया है कि एलएसी पर कहां-कहां चीन की पीएलए सेना के बड़े कैंप हैं. https://bit.ly/30r0XGQ
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.
सचिन पायलट पर भड़के CM गहलोत, पश्चिम बंगाल में सप्ताह में 2 दिन लगेगा लॉकडाउन | पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Jul 2020 06:28 PM (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि सचिन पायलट छह महीने पहले से बीजेपी के साथ मिलकर साजिश कर रहे थे. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -