Abhishek Banerjee Thakurbari Visit: बंगाल में मतुआ समुदाय के गढ़ में अभिषेक बनर्जी के दौरे पर बवाल, शुभेंदु अधिकारी ने बताया खतरनाक कदम
BJP Vs TMC: अभिषेक बनर्जी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मतुआ समुदाय का गढ़ माने जाने वाले ठाकुरनगर का दौरा किया था.
![Abhishek Banerjee Thakurbari Visit: बंगाल में मतुआ समुदाय के गढ़ में अभिषेक बनर्जी के दौरे पर बवाल, शुभेंदु अधिकारी ने बताया खतरनाक कदम West Bengal LoP Suvendu Adhikari Remark on ruckus outside Thakurbari temple over TMC leader Abhishek Banerjee visit Abhishek Banerjee Thakurbari Visit: बंगाल में मतुआ समुदाय के गढ़ में अभिषेक बनर्जी के दौरे पर बवाल, शुभेंदु अधिकारी ने बताया खतरनाक कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/516b339d0b8bce7d33cb2485477977981686514696112488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suvendu Adhikari On Abhishek Banerjee: पश्चिम बंगाल के ठाकुर नगर में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के समर्थकों, केंद्रीय बंदरगाह-जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के समर्थकों और मतुआ महासंघ के सदस्यों के बीच रविवार (11 जून) को बवाल हो गया. टीएमसी और बीजेपी दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ हमले के आरोप लगाए हैं.
बता दें कि अभिषेक बनर्जी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मतुआ समुदाय का गढ़ माने जाने वाले ठाकुरनगर का दौरा किया था. वह ठाकुरनगर स्थित हरिचंद मंदिर पूजा करने पहुंचे थे. बनर्जी के दौरे से पहले ठाकुर के समर्थकों और मतुआ महासंघ के नेताओं ने काले झंडे लहराए और टीएमसी नेता के खिलाफ 'वापस जाओ' के नारे लगाए. मतुआ महासंघ के नेताओं ने ठाकुरबारी मंदिर को भी बंद कर दिया, जहां बनर्जी को जाना था. बनर्जी ने इसके बाद पास के एक मंदिर में पूजा की.
अभिषेक बनर्जी पर शुभेंदु अधिकारी का निशाना
न्यूज एजेंसी एएनआई ने पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के बयान का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें बीजेपी नेता यह कहते हुए दिख रहे हैं, ''ये बहुत खतरनाक कदम है. इस परिवार की कंसेंट के बिना राज्य के पावर के बल पर उन्होंने घुसने की कोशिश की. ये तरीका अच्छा नहीं है. सांसद होने के नाते उन्हें जाने से पहले ठाकुरवाड़ी की इजाजत लेनी चाहिए थी और एक पत्र भी भेजना चाहिए था.''
शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा, ''ठाकुरबाड़ी की जो प्रेक्टिस है, बगैर झंडे के जाना चाहिए था. हम लोग भी ठाकुरबाड़ी आते-जाते हैं, हमारे प्रधानमंत्री जी भी आए थे... लेकिन पार्टी का झंडा लेकर, पार्टी का नारा लेकर, जॉय बांग्ला जो बांग्लादेश का नारा है वो नहीं चलता है. वहां हरिबोल चलता है- जय-जय हरिबोल... ये अच्छा कदम नहीं है, ये बहुत खराब कदम है. समुदाय को नमन कि लोगों ने खुलकर विरोध किया.''
#WATCH | West Bengal LoP Suvendu Adhikari speaks on ruckus outside Thakurbari temple over TMC leader Abhishek Banerjee's visit; says, "This is a dangerous step. He attempted to go in on the basis of his power. This is not right. As an MP, he should have first sought permission… pic.twitter.com/5mDLo7jjhR
— ANI (@ANI) June 11, 2023
अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा?
वहीं, अभिषेक बनर्जी ने तस्वीरें और एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''मैं सीआईएसएफ के साथ शांतनु ठाकुर के ठाकुरबाड़ी मंदिर में घुसने, जूते पहनकर परिसर का अनादर करने और महिला भक्तों पर हमला किए जाने के अपमानजनक कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने राजनीति के नाम पर ठाकुरबाड़ी की पवित्रता का अपमान किया है.शक्ति का शर्मनाक प्रदर्शन!''
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: अमित शाह ने क्यों कांग्रेस और डीएमके को कहा ‘2G, 3G, 4G’ पार्टियां? गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)