नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (Prime Minister’s National Relief Fund) में पांच लाख रुपये का दान दिया है. ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल राज्य आपातकालीन राहत कोष में भी पांच लाख रुपये का योगदान दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर यह घोषणा की है.


एक ट्वीट में बनर्जी ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने एक विधायक या एक मुख्यमंत्री के रूप में कोई वेतन नहीं लिया और अपनी सांसद पेंशन को भी समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी आय का प्राथमिक स्रोत उनकी रचनात्मक खोज से है, जैसे कि रॉयल्टी जो उन्होंने अपने संगीत और पुस्तकों से प्राप्त की.


ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ''अपने सीमित संसाधनों में से मैं पांच लाख रुपये प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दूंगी. इसके अलावा COVID-19 से लड़ने में हमारे देश के प्रयासों का समर्थन करने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य आपातकालीन राहत कोष में भी 5 लाख रुपये का योगदान करूंगी.''





पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा, ''मैं एक विधायक या एक मुख्यमंत्री के रूप में कोई वेतन नहीं लेती हूं और मैंने संसद की 7 बार सदस्य होने के बावजूद अपनी सांसद पेंशन को छोड़ा है. मेरी आय का प्राथमिक स्रोत मेरी रचनात्मक गतिविधियों से है, जो रॉयल्टी मैं अपने संगीत और पुस्तकों से प्राप्त करती हूं.''


बता दें कि देश में अब तक 1440 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. 140 लोग ठीक हुए हैं.