West Bengal CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने रविवार को कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘भगवान’ जैसी हैं. उन्होंने कहा कि कई बार पुजारी भी चोर बन सकता है लेकिन भगवान नहीं.


चट्टोपाध्याय की इस टिप्पणी से विवाद उत्पन्न हो गया है. उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब तृणमूल कांग्रेस पूर्व शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी सहित पार्टी अपने बड़े नेताओं के स्कूल भर्ती में अनियमितता सहित कई मामलों में संलिप्त होने के आरोपों का सामना कर रही है.


हम पूजा करते हैं... -चट्टोपाध्याय


चट्टोपाध्याय ने उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ममता बनर्जी भगवान की तरह हैं जिनकी हम पूजा करते हैं. यहां तक भगवान की पूजा करने वाला पुजारी भी चोर हो सकता है लेकिन भगवान नहीं जिनकी प्रतिमा की वह पूजा करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक मैं चोर हो सकता हूं, लेकिन ममता बनर्जी नहीं.’’


वहीं, बंगाल के मंत्री की टिप्पणी पर बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, "हमारे पास पहले भी टीएमसी नेताओं की ओर से ऐसी टिप्पणियां आ रही थीं. वे ममता बनर्जी की तुलना देवी से करते हैं. यह टीएमसी की संस्कृति को खुश करने के लिए है. अब टीएमसी के लोगों द्वारा किए जा रहे घोटालों को पूरा बंगाल देख सकता है.


उन्होंने आगे कहा, लोग जानते हैं कि मुख्यमंत्री इस पर चुप्पी साधे रहती हैं. ऐसी चोरी या घोटालों को देखकर कोई भगवान चुप नहीं रह सकता लेकिन वो केंद्रीय एजेंसियों पर उंगली उठा सकती हैं. राज्य विधानसभा में ईडी और सीबीआई के खिलाफ प्रस्ताव ला सकती हैं."


अब जनता उनके पापों के लिए... - बिकास रंजन


माकपा सांसद बिकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि चट्टोपाध्याय जो आरोप लगा रहे हैं उन्हें अदालत पहले ही खारिज कर चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘अब जनता उनके पापों के लिए सजा देगी. उन्होंने जनता के बीच अपनी जमीन खो दी है. इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.’’ मुख्यमंत्री को लेकर चट्टोपाध्याय द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता ऐसे बयान हताशा में दे रहे हैं. 


बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, ‘‘ अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हों तो तृणमूल कांग्रेस पंचायत और लोकसभा दोनों चुनावों में मुंह की खाएगी.’’


यह भी पढ़ें.


Uddhav Thackeray: उद्धव ठाकरे की राहुल गांधी को चेतावनी, बोले- 'सावरकर हमारे आदर्श उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे'