पुरशुरा: पश्चिम बंगाल में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की रैलियों ने राज्य का सियासी पारा चढ़ाया हुआ है. आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरशुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने नया नारा देते हुए कहा कि ‘हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो बीजेपी-वाम.’


सीएम ममता ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘वाशिंग मशीन’ है. सीपीएम, कांग्रेस और बीजेपी तीन भाई हैं. सीपीएम और कांग्रेस ही बीजेपी को यहां लाई है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ टीवी पर जीत रही है. जिन लोगों को टिकट नहीं टीएमसी का टिकट नहीं मिलता, वही बीजेपी में जा रहे हैं. उन्होंने कहा, “सम्मानित लोगों को अपनी पार्टी में लेंगे हम. चोरों को टीएमसी में नहीं लेंगे. तुम लोगों को टीएमसी का टिकट नही मिलता इसीलिए बीजेपी में जा रहे हो.”


ममता बनर्जी ने कहा, “बूथकर्मी जो हैं, वही पार्टी के लिए सबसे अहम काम करते हैं. काम करने से ही नेता बनते हैं. पेड़ से अचानक गिरकर नेता नहीं बनते. हमारी सरकार ने पिछले 10 सालों में बहुत काम किया. कृषि में जिला आगे बढ़ा, बहुत जगहों पर रेल लाइन नहीं थी, वो भी कराया गया. किसान मंडी, कन्याश्री, 9 लाख छात्रों को टैब दिए गए हैं. स्वास्थ्य साथी कार्ड को अगर प्राइवेट अस्पताल में रिफ्यूज किया जाता है तो तुरंत सरकार को बताएं.”


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने जिस अंदाज से कोरोना और उमपुन का मुक़ाबला किया वो कोई राज्य नहीं कर पाई है. आने वाले दिनों में भी अगस्त के बाद भी फ्री राशन लोगों को दिया जाएगा. बंगाल कंगाल नहीं है.


ममता बनर्जी ने ‘पराक्रम दिवस’ कार्यक्रम का भी जिक्र किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे. सीएम ने कहा, “अगर आप घर मे निमंत्रण करते हैं तो अपमान करेंगे क्या. नेताजी के समारोह में गयी थी, कुछ उग्र लोगों ने अराजकता किया. नेताजी के लिए समारोह में नेताजी को ही असम्मान किया गया है.कुछ उग्र लोग अराजकता की मुझे बंदूक दिखाया तो मैं भी संदूक दिखाउंगी . अगर नेताजी नेताजी के नारे लगाते तो अलग बात थी. इससे पहले भी महापुरुषों को लेकर कई गलतियां की हैं. ”


इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई पैसे देता है तो ले लीजिए. चिकन-चावल खाना लेकिन वोट मत देना. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपनी पार्टी ऑफिस में खुद आग लगा रही है. ममता बनर्जी ने कहा, “जो यहां रहते हैं वो बाहरी नहीं है. बल्कि जो बाहर से आकर कह रहे हैं कि बंगाल को गुजरात बनाएंगे वो बाहरी हैं. मैं कहता हूं कि गुजरात को बंगाल बनाएंगे. सिर नहीं झुकाऊंगी, चाहे खुदका गला ही क्यों ना काटना पड़े. उन्होंने आरोप लगाया कि फ़िल्म एक्ट्रेस को रेप करने की धमकी दी जा ही है. हिम्मत है तो कर के दिखाओ.


India China Border Clash: सिक्किम बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प, भारतीय सेना ने कहा- स्थानीय लेवल पर सुलझा लिया विवाद