कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल में लोगों को वोट देने से रोकने के लिए बाहर से गुंडे लाने का बीजेपी पर आरोप लगाया है. उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि इनका मुकाबला करछी जैसे रसोई के बर्तनों से करें.


तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने पश्चिम मेदिनीपुर जिला में नारायणगढ़ और पिंगला में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी और उनके परिवार को गद्दार करार दिया. ममता ने आरोप लगाया कि इस परिवार का एक सदस्य राज्य में 30 विधानसभा सीटों पर मतदान होने से कुछ घंटे पहले शुक्रवार रात लोगों को नोट बांट रहा था.


पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी की किस्मत सील हो जाएगी- ममता बनर्जी


उन्होंने कहा, ‘‘कल, अधिकारी बंधुओं में एक को नोट बांटते देखा गया था. इलाके में महिलाओं ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस को उसे गिरफ्तार करने को कहा. उन्होंने 30 से अधिक गुंडों को भी (पुलिस के) हवाले किया, जिन्हें बीजेपी ने बाहर से मंगाया था.’’ ममता ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान (27 मार्च) के बाद भगवा पार्टी की किस्मत सील हो जाएगी. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘बीजेपी बंगाल के बाहर से उन स्थानों पर गुंडे ला रही है, जहां उसकी कुछ पकड़ है. मैं राज्य की महिलाओं से करछी लेकर बाहर आने और इनका मुकाबला करने का अनुरोध करूंगी.’’


चुनाव आयोग इस बात का ध्यान दे कि चुनाव निष्पक्ष हो- ममता बनर्जी


उन्होंने चुनाव आयोग से भी यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मतदान निष्पक्ष तरीके से हो. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) पर तंज करते हुए कहा, ‘‘दिल्ली के अमित शाह बंगाल में मतदान कराना चाहते हैं. चुनाव आयोग से मैं अनुरोध करती हूं कि उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और बगैर पक्षपात के हो.’’ ममता ने यह भी कहा कि वह पूरब मेदिनीपुर के नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में मीर जाफरों (गद्दारों) पर भी नजर रखी हुई हैं, जहां एक अप्रैल को चुनाव होना है.


गौरतलब है कि अधिकारी परिवार के तीन सदस्यों ने पिछले कुछ महीनों में तृणमूल कांग्रेस छोड़ दिया और बीजेपी का दामन थाम लिया. इस परिवार की पूरब मेदिनीपुर में अच्छी खासी पकड़ मानी जाती है. ममता का नंदीग्राम में मुकाबला शुभेंदु से है, जो कभी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के करीबी नेता रहे थे.


यह भी पढ़ें.


West Bengal Election 2021 Voting LIVE: दिल खोलकर वोट कर रहा बंगाल, दोपहर तीन बजे तक 70 फीसदी से ज्यादा मतदान


होली के दिन करनी हो यात्रा तो जानें कब से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो की सेवा