हुगलीः पश्चिम बंगाल के एक मदरसा में पढ़ा रहे शिक्षक हाफिज मोहम्मद शाहरुख हलदर के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन में बदसलूकी की है. मदरसा टीचर ने बताया कि ट्रेन में कुछ लोगों ने उन्हें 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए कहा. मन करने पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और ट्रेन से निचे टेल दिया. मदरसा शिक्षक ने बताया कि वह दक्षिण 24 परगना जिले से हुगली जा रहे थे. घटना गुरुवार की है.
हलदर ने बताया, ''मैं ट्रेन से हुगली जा रहा था. रास्ते में कुछ लोगों ट्रेन में चढ़े और जय श्री राम का नारा लगाने लगे. जिसके बाद मुझे भी नारा लगाने के लिए बोलने लगे. जब मैंने मना कर दिया तो मुझे मारने लगे. किसी ने मुझे बचाया नहीं. जैसे ही ट्रेन पार्क सर्कस स्टेशन पर रुकी उनलोगों ने मुझे ट्रेन से धक्का दे दिया. कुछ स्थानीय लोगों ने मुझे मदद की.''
घटना को लेकर रेलवे पुलिस ने बताया, ''पीड़ित को थोड़ी चोट है. उसे चितरंजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित को उचित इलाज दिया जा रहा है. यात्रा के दौरान उसके साथ मारपीट हुई है. दो-तीन लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की. घटना की जांच जारी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.''
मदरसा शिक्षक हलदर ने बताया कि यह घटना ट्रेन नंबर 34531 में घटी. इससे पहले भी देश के कई हिस्सों मे 'जय श्री राम' बोलने को लेकर मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आ चुकी है.
झारखंडः मॉब लिंचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी मामले में 11 लोग गिरफ्तार
रेप के गुनाह में उम्रकैद की सजा काट रहा राम रहीम क्या रिहाई के रास्ते पर है? देखिए