Maut Ka Kuan Accident: पश्चिम बंगाल के आसनसोल (Asansol) में 'मौत का कुआं' शो (Maut Ka Kuan Show) के दौरान एक बाइक सवार स्टंटमैन (Stuntman) ने नियंत्रण खो दिया और बाइक दर्शकों पर चढ़ा दी. इस हादसे में कम से कम 9 लोगों के घायल होने की खबर है. ये हादसा पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में आयोजित 'मुक्ताई चांदी' मेले में हुआ.
जानकारी के अनुसार, रविवार (12 फरवरी) को मेले में काफी भीड़ उमड़ी थी. मेले में 'मौत का कुआं' कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस शो में स्टंटमैन कुएं के अंदर बाइक को गोल-गोल तेज रफ्तार में घुमाते हैं. इसी शो में एक स्टंटमैन बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा और वो कुएं में गिर गया. बाइक से जैसे ही उसका कंट्रोल हटा तो बाइक सीधे दर्शकों पर चढ़ गई.
पुलिस ने स्थिति पर पाया काबू
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मेले में दहशत फैल गई. पुलिस ने तुरंत मेले के आयोजकों के साथ मिलकर स्थिति पर काबू पाया. इस हादसे में एक महिला और दो बच्चों समेत नौ लोग घायल हो हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया.
तीन की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, नौ घायलों में से छह लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि मेला अभी सामान्य रूप से चल रहा है और 'मौत का कुआं' शो को बंद कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में भी हुआ था ऐसा हादसा
बता दें कि पिछले साल (2022) जुलाई के महीने में भी एक ऐसा ही हादसा हुआ था. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा में मेले का आयोजन किया गया था और 'मौत का कुआं' शो में बाइक और कार के बीच टक्कर हो गई थी. इस टक्कर के बाद बाइक-कार नीचे कुएं में गिर गई. हादसे में दो बाइक सवार स्टंटमैन घायल हुए थे.