मुफ्त वाईफाई से लैस 5000वां स्टेशन बना पश्चिम बंगाल का मिदनापुर रेलवे स्टेशन
रेलवे का कहना है कि 44 महीने में रेलटेल देश के 5,000 रेलवे स्टेशनों पर सफलतापूर्वक मुफ्त वाईफाई सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल का मिदनापुर रेलवे स्टेशन देश का 5,000वां ऐसा स्टेशन बन गया है जहां लोगों के लिए मुफ्त वाईफाई सुविधा उपलब्ध है. रेलवे के तहत आने वाले सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल ने सबसे पहले जनवरी 2016 में मुंबई सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाईफाई सुविधा उपलब्ध कराई थी.
रेलवे का कहना है कि 44 महीने में रेलटेल देश के 5,000 रेलवे स्टेशनों पर सफलतापूर्वक मुफ्त वाईफाई सुविधा उपलब्ध करा रहा है.
इस बारे में रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला कहते हैं,"भारतीय रेल के सभी स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति से हम महज कुछ ही सौ स्टेशन दूर हैं."
रेलवे का कहना है,"रेलटेल की टीम, हमारे साझेदारों की प्रतिबद्धता और भारतीय रेलवे के सहयोग से यह संभव हुआ है. मुफ्त वाईफाई उपयोगकर्ताओं को बहुत पसंद आ रहा है."
उसने कहा,"अगस्त 2019 में कुल 1.14 करोड़ उपयोगकर्ताओं ने रेलवायर वाईफाई में लॉगइन किया और सभी स्टेशनों को मिलाकर 10,192.55 टीबी डेटा का इस्तेमाल किया."
अभी तक जिन 5,000 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सुविधा उपलब्ध है, उनमें से 70 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

