बंगाल: जाकिर हुसैन पर बम हमले का Video आया सामने, मंत्री की हालत बेहद गंभीर
श्रम राज्य मंत्री हुसैन स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ.तृणमूल के नेता और वरिष्ठ मंत्री मलय घटक ने इस हमले के लिए ‘‘पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को’’ जिम्मेदार ठहराया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के निमटीटा रेलवे स्टेशन में कल ममता सरकार में मंत्री जाकिर हुसैन पर बम से जानलेवा हमला किया गया. जाकिर हुसैन का अब राजधानी कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. इस हमले में जाकिर के अलावा जंगीपुरा से विधायक समेत 13 लोग भी घायल हुए हैं.
जाकिर हुसैन पर हमले का वीडियो सामना आया है, जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ निमटीटा रेलवे स्टेशन के बाहर चल रहे हैं और फिर उनपर अज्ञात हमलावरों की तरफ से बम से हमला किया जाता है. हमले के बाद वहीं अफरातफरी मच गई.
देखें वीडियो- (तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं)
#WATCH: WB Minister Jakir Hossain injured after unidentified persons hurled a bomb at him at Nimtita railway station, Murshidabad y'day. Murshidabad Medical College Superintendent says that he's stable & out of danger, one hand & leg injured. (Amateur video, source unconfirmed) pic.twitter.com/ih7DLHAWLq
— ANI (@ANI) February 18, 2021
कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे हुसैन
श्रम राज्य मंत्री हुसैन स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर रात करीब 10 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ. अस्पताल में एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री को पैरों और पेट के निचले हिस्से में चोटें आई हैं.
बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव
तृणमूल के नेता और वरिष्ठ मंत्री मलय घटक ने इस हमले के लिए ‘‘पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को’’ जिम्मेदार ठहराया है, जबकि तृणमूल से निष्कासित किए गए और मुर्शिदाबाद जिला परिषद के सभाधिपति मुशर्रफ हुसैन ने दावा किया कि यह पार्टी के बीच आंतरिक कलह का नतीजा है. पश्चिम बंगाल में इस साल अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं.
सीएम ममता के आवास के आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा
पारा शिक्षकों के एक वर्ग द्वारा वेतन वृद्धि की मांग को लेकर टोली नाला में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि अलीपुर सुधार गृह के पास नहर के दूसरे किनारे पर सात पुलिस पिकेट स्थापित किए गए हैं. बनर्जी के आवास के पास नहर में गश्त करने के लिए कोलकाता पुलिस आपदा प्रबंधन की दो नौकाएं भी तैनात की गई हैं.
यह भी पढ़ें-
कोरोना के नए स्ट्रेन के बाद विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए नए SOP जारी, 22 फरवरी आधी रात से लागू