कोलकाता/बांकुड़ा: पश्चिम बंगाल की बीजेपी इकाई को उस समय झटका लगा, जब 2019 लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता और विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य शुक्रवार को दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.


साल 2016 में भट्टाचार्य विष्णुपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे और उसी साल जुलाई में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हालांकि, उन्होंने विधानसभा सीट से इस्तीफा नहीं दिया था.


साल 2019 में बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन के बाद भट्टाचार्य पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में पार्टी के मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो गए थे. हालांकि, एक साल के भीतर ही वह दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.


बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर में आयोजित कार्यक्रम में भट्टाचार्य ने कहा, ‘’ मैं कुछ मुद्दों पर पार्टी से नाराज था, जिन्हें अब सुलझा लिया गया है. मैं तृणमूल कांग्रेस में वापसी को लेकर खुश हूं.’’


NEET-JEE Exams: सीएम ममता का निशाना, कहा- केंद्र उपदेश देने में व्यस्त, छात्रों के 'मन की बात' को सुनना चाहिए