West Bengal: कोलकाता रेप मर्डर केस के बाद पश्चिम बंगाल में सामने आए बलात्कार के अन्य मामलों के बाद लोग गुस्से में है. पश्चिम बंगाल के मध्यमग्राम में भी बाल शोषण का मामला सामने आया है. रविवार (01 सितंबर) को मध्यमग्राम में बाल शोषण मामले में स्थानीय लोगों ने आरोपी के घर में तोड़फोड़ की जिसका एक वीडियो सामने आया है. आरोपी के घर में घुसकर गुस्साई भीड़ ने काफी उत्पात मचाया और सामान को भी फेंक दिया. 


बारासात SDPO अजिंक्य अनंत ने बताया, 'मध्यमग्राम में बाल शोषण की घटना हुई है, मध्यमग्राम पुलिस ने 3 घंटे में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह किसी राजनीतिक पार्टी का सदस्य नहीं है. एक TMC के व्यक्ति को डराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसे बाल शोषण के आरोप में गिरफ्तार नहीं किया गया है.' 


CBI टीम ने किया निरीक्षण


आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना के बाद सीबीआई लगातार जांच में जुटी है. रविवार को भी CBI टीम ने अपराध स्थल, अस्पताल की आपातकालीन इमारत, लड़कों के छात्रावास और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रिंसिपल के कार्यालय का निरीक्षण किया.


'प्रशासन पूरी तरह से फेल'


बीरभूम में नर्स के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, 'प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है और यहां पर पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से टूट चुकी है. इन सबका जिम्मेदार कोई है तो वो ममता बनर्जी है इसलिए उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. ममता बनर्जी अपने पद को छोड़कर जाए इसी में बंगाल का मंगल है.'

 

प्रदर्शनकारियों से मिले बीजेपी नेता

 

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, 'प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों में से 9 लोग यहां हैं. मैं उनसे मिलने आया था. कल उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. दूसरी बात, सिर्फ आरजी कर का मामला नहीं, बंगाल में कई जगहों पर ऐसी घटनाएं हो रही हैं. 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ और हावड़ा में 13 साल की बच्ची के साथ भी ऐसा ही हुआ. यहां एक महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन वह महिलाओं की सुरक्षा या सम्मान नहीं कर सकतीं.'