(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
West Bengal: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाली कॉलेज छात्रा न्यायिक हिरासत में, लिखा था- प्रदर्शनकारियों देश छोड़ो
Prophet Remarks Row: मुर्शिदाबाद में सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार की गई कॉलेज छात्रा को 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Murshidabad Violence: पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद पुलिस ने शनिवार को एक कॉलेज छात्रा (College Student) को कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया है. छात्रा ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर निलंबित भाजपा पदाधिकारी नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा की गई भड़काऊ टिप्पणी का समर्थन किया था. छात्रा को अब मुर्शिदाबाद कोर्ट ने 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
स्थानीय लोगों के विरोध के बाद छात्रा को गिरफ्तार किया था. फेसबुक पर उसकी टिप्पणियों को लेकर लोगों ने बेलडांगा पुलिस स्टेशन के बाहर सड़क को जाम कर दिया. छात्रा ने कथित तौर पर विवादास्पद धार्मिक टिप्पणियों का विरोध कर रहे लोगों से देश छोड़ने के लिए कहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया था कि गिरफ्तार महिला स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है. उसने शुक्रवार शाम को कथित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट किया था. उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेलडांगा इलाके में जहां वह रहती है हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए और आंदोलनकारियों ने उसके घर पर हमला कर
बेलडांगा पुलिस थाने पर भी किया था हमला
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बेलडांगा पुलिस थाने (Beldanga Police Station) पर भी हमला किया और पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें उनसे लिखित शिकायत मिलने के बाद हमने लड़की को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक जांच की जा रही है. लड़की को अदालत (Murshidabad Court) में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हिंसा के बाद बेलडांगा पुलिस थाना क्षेत्र के बेलडांगा 1 ब्लॉक और रेजीनगर और शक्तिपुर पुलिस थाना क्षेत्रों को कवर करने वाले बेलडांगा 2 ब्लॉक में इंटरनेट सेवाएं 14 जून को सुबह छह बजे तक निलंबित कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें-