TMC MLA Kanai Chandra Mondal: पश्चिम बंगाल के नबाग्राम से तृणमूल कांग्रेस के विधायक कनाई चंद्र मंडल पर रेलवे के टीटीई को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. इस संबंध में जिस टीटीई को ये धमकी दी गई, उसने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर को मामले की शिकायत करते हुए एक चिट्ठी भी लिखी है. 


तृणमूल कांग्रेस के विधायक कनाई चंद्र मंडल यूपी इंटरसिटी एक्सप्रेस में मालदा से हावड़ा जा रहे थे और उसी दौरान ये मामला सामने आया. विधायक के साथ उनके समर्थक भी ट्रेन में सफर कर रहे थे. टिकट कलेक्टर ने जब विधायक कनाई चंद्र मंडल के समर्थकों से टिकट मांगा तो समर्थकों ने गाली-गलौज करते हुए धमकी देना शुरू कर दिया. 


दूसरी महिला के साथ कर रहे थे सफर


राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर को लिखी शिकायत के मुताबिक, नबाग्राम से तृणमूल कांग्रेस के विधायक कनाई चंद्र मंडल ने अपनी पत्नी के नाम से टिकट बुक कराया था लेकिन उनकी बगल वाली सीट पर कोई और महिला बैठी हुई थी. पत्नी की जगह सफर कर रही महिला की उम्र कम भी कम बताई जा रही है.


विधायक ने दी धमकी


सोमवार (02 सितंबर) को ट्रेन नंबर 13266 (मालदा से हावड़ा) इंटरसिटी एक्सप्रेस में विधायक के साथ सफर कर रही महिला से जब आईकार्ड मांगा गया तो विधायक नाराज हो गए और टीटीई को जान से मरवा देने की धमकी देने लगे. हालांकि, टीटीई ने बाद में इस महिला को जुर्माना लगाकर नया टिकट इश्यू किया. टीटीई ने वरिष्ठ अधिकारियों से भी इस मामले की शिकायत की है. 






बीजेपी ने साधा निशाना


बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल ने इस मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक और बंगाल सरकार पर निशाना साधा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इस घटना से एक बार फिर साबित हो गया कि नेता खुद को कानून से ऊपर समझ रहे हैं. ये घटना कुछ टीएमसी नेताओं के अहंकार का सटीक उदाहरण है जिन्हें लगता है कि वो कानून को अपनी मर्जी के मुताबिक मोड़ सकते हैं.'