West Bengal Name Change: अब पश्चिम बंगाल का नया नाम हो सकता है 'बांग्ला', जानिए देश में कब-कब किन शहरों का बदला नाम?
West Bengal New Name: गृह मंत्रालय ने बताया-सरकार को पश्चिम बंगाल का नाम तीन भाषाओं में बदलकर बांग्ला करने का प्रस्ताव मिला है, जानिए कब-कब किस शहर का नाम बदला गया.
West Bengal New Name: केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल सरकार से तीनों भाषाओं में राज्य का नाम बदलकर "बांग्ला" करने का प्रस्ताव मिला है. बांग्ला, अंग्रेजी और हिंदी में नाम बदलने को लेकर मिले प्रस्ताव की जानकारी मंगलवार को संसद में गृह मंत्रालय की तरफ से दी गई. गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री, नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने लोकसभा को एक लिखित उत्तर में सूचित किया है कि गृह मंत्रालय (Ministry Of Home Affairs) ने देश भर के शहरों के नाम बदलने के लिए पिछले पांच वर्षों के दौरान प्राप्त प्रस्तावों को "अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC)"दे दिया है.
तीन भाषाओं में पश्चिम बंगाल का नाम होगा-बांग्ला
नित्यानंद राय ने संसद में मंगलवार को बताया, "पश्चिम बंगाल सरकार (Wet Bengal Government) से राज्य का नाम बदलने के लिए "तीनों भाषाओं यानी बंगाली, अंग्रेजी और हिंदी में बांग्ला" के लिए एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है.
इसपर, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) की सांसद सईदा अहमद ने देश भर में शहरों के नाम बदलने की मंजूरी पाने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के विवरण और संख्या पर एक सवाल पूछा कि क्या सरकार ने हेरिटेज प्लेस (Heritage Place) के नाम में बदलाव के लिए दिशानिर्देशों में सुधार किया है. उनके इस प्रश्न का राय ने जवाब दिया कि विरासत स्थलों के नाम बदलने के लिए एमएचए के पास ऐसा कोई दिशानिर्देश (Guidelines)नहीं है.
कब-कब किन शहरों के नाम बदले
वर्ष 2017 में, आंध्र प्रदेश शहर "राजमुंदरी" का नाम बदलकर "राजमहेंद्रवरम" कर दिया गया.
साल 2018 में, झारखंड शहर "नगर उन्तारी" का नाम बदलकर श्री बंशीधर नगर कर दिया गया.
2018 में ही, मध्य प्रदेश नगर पंचायत शहर, "बिरसिंहपुर पाली" का नाम बदलकर "माँ बिरसिनी धाम" कर दिया गया.
उसी वर्ष 2018 में ही, उत्तर प्रदेश शहर "इलाहाबाद" का नाम बदलकर "प्रयागराज" कर दिया गया.
वर्ष 2021 में, मध्य प्रदेश शहर "होशंगाबाद नगर" का नाम बदलकर नर्मदापुरम और शहर "बाबाई" का नाम बदलकर "माखन नगर" कर दिया गया.
वर्ष 2022 में, पंजाब शहर "श्री हरगोबिंदपुर" का नाम बदलकर "श्री हरगोबिंदपुर साहिब" कर दिया गया.
"नसरूल्लागंज नगर" का नाम बदलकर "भेरुंडा" करने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को 25 अप्रैल, 2022 को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें:
Sanjay Pandey Arrested: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ED ने किया गिरफ्तार
Expressway News: जानिए देश के अब-तक के सबसे लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बारे में