पश्चिम बंगाल: तीसरी बार शपथ लेते ही ममता सरकार ने बढ़ाई पाबंदी, बाजारों के खुलने का समय तय, जानें फ्लाइट से ट्रेन तक पूरी गाइडलाइन
बाजारों के लिए निश्चित समय तय किया गया है. इसके अलावे, कल यानी गुरुवार से लोकल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है. राज्य परिवहन में सिर्फ 50 फीसदी पैसेंजर्स होंगे. इसके साथ ही, ममता सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए और भी कई कदम उठाए गए हैं.
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नई गाइडलाइन जारी है. इसके मुताबिक, बाजारों के लिए निश्चित समय तय किया गया है. इसके अलावे, कल यानी गुरुवार से लोकल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है. राज्य परिवहन में सिर्फ 50 फीसदी पैसेंजर्स होंगे. इसके साथ ही, ममता सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए और भी कई कदम उठाए गए हैं. आइये जानते हैं नई गाइडलाइन-
1-लोकल ट्रेनों को गुरुवार को स्थगित कर दिया गया है, राज्य परिहवन में 50 फीसदी यात्रियों को इजाजत
2-स्थानीय राजनीतिक और सामुदायिक सभा पर रोक.
3-सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी क्षमता के साथ काम, बाकी करेंगे वर्क फ्रॉम होम.
4-हॉकर्स, ट्रांसपोर्टर्स और पत्रकारों को कोरोना वैक्सीन की पहले डोज में प्राथमिकता दी जाएगी.
5-आवश्यक वस्तुओं को होम डिलीवरी को बढ़ावा दिया जाएगा.
6-मॉल्स, सिनेमा, रेस्टुरेंट, बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स, जिम और पुलों को अगले आदेश तक बंद रखा गया है.
7.मास्क अनिवार्य किया गया है, जबकि सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा.
8-7 मई की आधी रात से बिना कोलकातार/बागडोगरा में फ्लाइट की एंट्री के लिए 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट आवश्यक रहेगी.
9-बाजारों को खोलने का समय तय कर दिया गया है. सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और उसके बाद शाम 5 बजे तक 7 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. ज्वैलरी की दुकानों को दोपहर 12 से 3 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है. जबकि बैंक को सुबह 10 से 2 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई.