West Bengal News: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में मंगलवार को सैकड़ों स्थानीय निवासियों के एक टीकाकरण केंद्र में घुसने की कोशिश करने के दौरान भगदड़ मचने से कम से कम 25 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.


उन्होंने बताया, ‘‘धूपगुड़ी स्वास्थ्य केंद्र का मुख्य द्वार खुलते ही कई लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देकर अंदर जाने की कोशिश की, जिस कारण वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस घटना में कई महिलाएं घायल हो गईं. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’’


स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सैकड़ों लोग सुबह से ही टीकाकरण केंद्र के बाहर कतार में खड़े थे और सामाजिक दूरी बनाये रखने संबंधी नियम का भी पालन नहीं किया गया.






भगदड़ मचने का कारण पूछे जाने पर, अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं. प्रारंभिक जांच के अनुसार, जो लोग कतार में थे, उन्होंने टीके की खुराक की कमी की आशंका में केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश की.’’ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के बाद केंद्र में टीकाकरण कार्यक्रम रोक दिया गया है. 


West Bengal News: बंगाल में बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक बिश्वजीत दास टीएमसी में हुए शामिल