West Bengal News: बीजेपी MP अर्जुन सिंह के आवास पर बम फेंके जाने के मामले की जांच अब NIA करेगी
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास पर पिछले दिनों बम फेंके जाने की घटना हुई थी.
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के आवास पर देसी बम फेंके जाने के मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी. आठ अगस्त को बंगाल के उत्तरी 24 परगना स्थित सांसद के आवास पर सुबह तीन बजे हमला किया गया था. इस हमले में कुछ लोग घायल हो गए थे. इस मामले की जांच बंगाल पुलिस कर रही थी.
हमले के समय सांसद अर्जुन सिंह दिल्ली में थे. उन्होंने तब दावा किया था कि उनके भाटपाड़ा स्थित आवास पर हुए हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस के लोगों का हाथ है. उन्होंने कहा था कि ऐसा बीजेपी द्वारा आगामी उपचुनाव के लिए उन्हें भवानीपुर विधानसभा सीट का पर्यवेक्षक बनाने का निर्णय लेने के कारण किया गया.
अर्जुन सिंह ने एनआईए जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा था, ''मेरे आवास पर बमबाजी की सूचना पाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझसे बात कर मेरा हाल जाना. इसके लिए उनको धन्यवाद. बंगाल प्रशासन से निष्पक्ष जाँच की कोई उम्मीद नहीं है, कृपया एनआईए से इस घटना की जाँच करवा कर विस्फोटक और दोषियों का पता लगायें.''
सांसद ने आगे कहा, ''2 महीने पहले मैंने राज्यपाल को एक पत्र लिख कर बताया था कि राज्य सरकार ने एक वरिष्ठ अधिकारी को मेरी हत्या की जिम्मेदारी है. कल ही बीजेपी ने मुझे भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव का प्रभारी बनाया है, आज मुझे डराने के लिए बम फेंके गए हैं. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूँ.''