पश्चिम बंगाल: भारी बारिश और बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल शाम से जिन नौ लोगों की मौत हुई है. इसमें से आठ लोगों की बिजली गिरने की घटना में और एक की भारी बारिश के बाद तालाब में डूबने से मौत हुई.
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हुगली में पांच, पूर्वी वर्द्धमान में दो और उत्तरी 24 परगना में एक व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत हुई जबकि बांकुड़ा में एक व्यक्ति की तालाब में गिरने के बाद मौत हुई.
मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जी के दास ने बताया कि बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में कम दबाव का क्षेत्र होने की वजह से बांकुड़ा, पूर्वी-पश्चिमी वर्द्धमान, पूर्वी-पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिणी-उत्तरी 24 परगना और मुशर्दिाबाद जिलों में भारी बारिश हो रही है. दास ने कहा कि इन जगहों पर कल तक हल्की से हल्की बारिश जारी रहेगी.