कोलकाता: पश्चिम बंगाल में नवपाड़ा विधानसभा की एक सीट पर हुआ उपचुनाव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जीत लिया है. बड़ी बात यह है कि कांग्रेस चौथे नबंर पर रही. हालांकि बीजेपी के लिए थोड़ी खुशखबरी ये है कि वह दूसरे नबंर पर रही. सीपीएम तीसरे नंबर पर रही.

दूसरे नंबर पर रही बीजेपी

नवपाड़ा विधानसभा सीट पर टीएमसी के सुनील सिंह ने 63 हजार 18 वोट से जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार संदीप बनर्जी 38 हजार 711 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, 35 हजार 497 वोटों के साथ सीपीएम के गार्गी चटर्जी तीसरे नंबर पर रहे.

कांग्रेस का सूपड़ा साफ

बड़ी बात यह है कि कांग्रेस इस सीट पर चौथे नबंर पर रही. कांग्रेस के उम्मीदावर गौतम बोस को 10 हजार 527 वोट मिले. जबकि यह सीट कांग्रेस के पास ही थी. यहां कांग्रेस विधायक मधुसुदन घोष का निधन हो जाने के कारण उप चुनाव हुआ था.

बता दें कि नवपाड़ा में 29 जनवरी को वोट डाले गए थे. इस सीट पर 75.3 फीसदी मतदान हुआ था.