पश्चिम बंगाल: आइसोलेशन के लिए पेड़ पर क्वारंटाइन, ये लोग चेन्नई से वापस लौटे हैं
पश्चिम बंगाल में गांव वालों को जब घर में जगह नहीं मिली तो उन्होंने अलग तरकीब निकाली.आइसोलेशन के लिए रूम नहीं रहने पर उन्होंने पेड़ पर ही क्वारंटाइन करने का फैसला किया. !
पश्चिम बंगाल: कोरोना की महामारी ने देश-दुनिया में विकराल समस्याएं पैदा कर दी हैं. बढ़ते मरीजों की संख्या ने बीमारी से बचाव के उपाय नाकाफी साबित कर दिये हैं. संकम्रण के फैलाव को रोकने के लिए पीड़ितों का क्वारंटाइन किया जा रहा है. इस बीच पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से चौंकाने वाली खबर आई है.
पेड़ पर रहकर क्वारंटाइन की मजबूरी
पुरुलिया के बलरामपुर इलाके के गांव वाले पेड़ पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में चले गए. उनके पास घरों में आइसोलेशेन के लिए अलग से रूम की व्यवस्था नहीं थी. इसलिए उन्हें 14 दिनों तक पेड़ पर रहकर क्वारंटाइन का विकल्प चुनना पड़ा. ये लोग हाल ही में कोरोना फैलने के बाद चेन्नई से वापस लौटे थे. गांववालों की इस हालत में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिलने लगी.
West Bengal: Villagers of Vangidi village in Balarampur area of Purulia, who have recently returned from Chennai, have quarantined themselves for 14 days on a tree since they do not have a separate room in their houses for isolation. #COVID19 pic.twitter.com/oHUq0j8RZ8
— ANI (@ANI) March 28, 2020
सोशल मीडिया यूजर ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
क्वारंटाइन की बेबसी पर लोग जहां व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला रहे हैं तो कोई बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तंज कस रहा है. कोई गांववालों को कनिका कपूर जैसे लोगों से ज्यादा बेहतर बता रहा है. सत्यम जायसवाल के ट्वीटर यूजर ने लिखा, "आधुनिक समस्या का आधुनिक हल."
Modern problem requires... Modern solution ????????????
— Satyam jayswal (@SamRaaj0) March 28, 2020
वहीं एक अन्य ट्वीटर यूजर ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर शेयर करते हुए उन पर तंज कसा है.
ae! kon haaye re paagol opor me? neeche aao joldi kor ke! caa caa chi chi.. caa caa chi chi.. pic.twitter.com/huavgFusgm
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) March 28, 2020
जबकि दूसरे यूजर ने कनिका कपूर जैसे लोगों से गांववालों को ज्यादा महान बताया.
Nizamuddin Markaz: बड़ी खबर, 1200 लोगों को निकाला गया, 15 देशों के नागरिक शामिल Coronavirus: WHO ने दी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में लंबी लड़ाई की चेतावनीGreat ,better than those Kanika Kapoor types
— Nehru_who? (@Nehru_who) March 28, 2020