बासंती/दक्षिण 24 परगना: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती इलाके के फुलमालोंचो गांव में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य जख्मी हो गए.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई लोग छर्रे और गोलियां लगने के कारण जख्मी हुए जबकि मुजीबुर रहमान मलिक की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना उस वक्त हुई जब एक ही पार्टी के विरोधी धड़ों से ताल्लुक रखने वाले दोनों गुटों ने बमों से एक-दूसरे पर हमला किया और गोलियां चलाई.

अधिकारी ने बताया कि दोनों गुटों के बीच झड़प रोकने की कोशिश में बासंती पुलिस थाने के प्रभारी अर्धेंदुशेखर डे सहित तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए.

तृणमूल कांग्रेस की एक स्थानीय युवा इकाई ने दावा किया कि मारा गया व्यक्ति तृणमूल यूवा कांग्रेस का नेता था.

शुक्रवार को बासंती इलाके के चूनाखली में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.