West Bengal Opinion Poll 2021: बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के चुनाव लड़ने से BJP को फायदा होगा? पढ़ें सर्वे
West Bengal Opinion Poll 2021: एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया. इसमें पूछा गया कि पश्चिम बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के चुनाव लड़ने से BJP को फायदा होगा? पढ़ें लोगों के जवाब-
West Bengal Opinion Poll 2021: लंबी चुप्पी के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को साफ कर दिया कि उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) पश्चिम बंगाल के चुनावी मैदान में उतरेगी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ऐसे समय में जब आज से तीन दिनों बाद विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग होनी है और पहले चार चरणों के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म हो चुकी है. ऐसे में आखिरी चार चरणों के लिए ही असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम के उम्मीदवार उतार सकते हैं.
पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इसमें लोगों से पूछा गया कि AIMIM के चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा होगा? 39 फीसदी लोगों ने कहा कि हां फायदा होगा. वहीं 35 फीसदी लोगों ने कहा कि फायदा नहीं होगा. वहीं 26 फीसदी ने कहा कि कह नहीं सकते.
MIM के चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा होगा ? हां-39% नहीं- 35% कह नहीं सकते- 26%
सर्वे में लोगों से यह सवाल पूछा गया कि अब्बास सिद्दिकी से ममता बनर्जी को नुकसान होगा? इसका 33 फीसदी लोगों ने जवाब हां में दिया. 34 फीसदी लोगों ने कहा कि नहीं जबकि 33 फीसदी लोगों ने कहा कि कह नहीं सकते हैं. अब्बास सिद्दिकी की ISF लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है.
पीरजादा से ममता को नुकसान होगा ? हां- 33% नहीं - 34% कह नहीं सकते 33%
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा.
नोट- abp न्यूज के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में 47 हजार 334 लोगों की राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 17 हजार 890 लोग शामिल हैं. इसके साथ ही 17 से 22 मार्च के बीच पश्चिम बंगाल में स्नैप पोल भी किया गया है . जिसमें 2 हजार 290 लोगों की राय ली गई है. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 % है.