West Bengal Opinion Poll 2021:  पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए 27 मार्च को पहले दौर की वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज ने पश्चिम बंगाल का ओपिनियन पोल किया है. सर्वे के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 42 फीसदी वोट मिलता दिखाई दे रहा है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को 34 फीसदी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 19 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 05 फीसदी वोट जा सकते हैं.

पार्टी 2016  में वोट % (रिजल्ट) 2021 वोट % (ओपिनियन पोल)
टीएमसी 44.91 % 42 %
बीजेपी 10 % 34 %
कांग्रेस-लेफ्ट 28 % 19 %
अन्य 4.59 % 5 %

2016 के विधानसभा चुनाव के वोट प्रतिशत से तुलना 2016 के विधानसभा चुनाव के वोट प्रतिशत को देखा जाए तो टीएमसी को अभी 41.53 फीसदी वोट मिल रहे हैं, जबकि 2016 में उसे 44.91 फीसदी वोट मिले थे, इस तरह उसे 3.38 फीसदी का घाटा हो रहा है.

वहीं बीजेपी को 2016 के विधानसभा चुनाव में महज 10 फीसदी वोट मिले थे, औऱ अब सर्वे के मुताबिक उसे 34 फीसदी वोट मिल रहे हैं, ये करीब 24 फीसदी की बढ़त है.

लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन ने 2016 में 28 प्रतिशत वोट हासिल किए थे, लेकिन आज उसे 19 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं, इस तरह उसे 9 फीसदी का घाटा हो रहा है. अन्य की बात की जाए तो पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें 6.99 फीसदी वोट मिले थे, जबकि इस बार उन्हें 4.59 फीसदी वोट मिल रहे हैं, यानी 2.4 फीसदी का घाटा.

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती दो मई को होगी. 27 मार्च को 30 सीट, एक अप्रैल को 30 सीट, छह अप्रैल को 31 सीट, 10 अप्रैल को 44 सीट, 17 अप्रैल को 45 सीट, 22 अप्रैल को 43 सीट, 26 अप्रैल को 36 सीट और 29 अप्रैल को 35 सीट पर वोट डाले जाएंगे.

नोट- abp न्यूज के लिए सर्वे एजेंसी CNX ने दूसरा ओपिनियन पोल किया है. पश्चिम बंगाल की 294 में से 117  सीटों पर हुए इस सर्वे में 9360 लोगों से आमने सामने बात की गई है. सर्वे 15 से 23 फरवरी के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर 2.5 % तक है.

ABP-CNX WB Election Opinion Poll: शह और मात के खेल में बंगाल देगा किसका साथ? पढ़ें abp न्यूज़ के ओपिनियन पोल का ताजा आंकड़ा