West Bengal Opinion Poll 2021: TMC लगा सकती है जीत की हैट्रिक, BJP ट्रिपल डिजिट में, कांग्रेस-लेफ्ट को हो सकता है भारी नुकसान
West Bengal Opinion Poll 2021: एबीपी न्यूज़ के ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक, ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक लगा सकती हैं. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
West Bengal Opinion Poll 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी फ़िजा में 'खेल होबे' और 'आशोल परिबोर्तन' के नारे गूंज रहे हैं. सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी लगातार बड़ी रैलियां कर रही है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन भी सत्ता में वापसी की उम्मीदें संजोये है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए CNX ने दूसरा ओपिनियन पोल किया है.
एबीपी न्यूज़-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक लगा सकती हैं. वहीं बीजेपी पिछले चुनावों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को इस चुनाव में भारी नुकसान होता दिख रहा है.
abp Opinion Poll 2021 के मुताबिक, कुल 294 सीटों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 154 से 164 सीटें मिल सकती है. बीजेपी को 102 से 112 और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को 22 से 30 सीटें मिल सकती है.
पार्टी | सीटें | वोट प्रतिशत |
टीएमसी | 154 से 164 | 42 % |
बीजेपी | 102 से 112 | 34 % |
कांग्रेस-लेफ्ट | 22 से 30 | 19 % |
अन्य | 1 से 3 | 5 % |
2016 के विधानसभा चुनाव से तुलना टीएमसी को 2016 में 211 सीटें मिली थी, जबकि इसबार उसे 154 से 164 सीटें ही मिलती नजर आ रही है, इस तरह उसे 47 से 57 सीटों का नुकसान हो रहा है. जबकि 2016 में सिर्फ तीन सीट पाने वाली बीजेपी का आंकड़ा तीन डिजिट में पहुंचता नजर आ रहा है, उसे 102 से 112 सीटें मिल रही है, इस तरह से उसकी सीटों में 99 से 109 सीटों का इजाफा हो रहा है.
लेफ्ट कांग्रेस गठबंधन को 22 से 30 सीटें मिल रही है, जबकि 2016 में उसे 76 सीटें मिली थी, इस तरह उसे 46 से 54 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. जबकि अन्य के आंकड़े में कोई खास बदलाव होता नहीं दिख रहा है, 2016 में अन्य के खाते में 4 सीट गई थी, जबकि इस बार भी एक से तीन सीटें मिल रही हैं.
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती दो मई को होगी. 27 मार्च को 30 सीट, एक अप्रैल को 30 सीट, छह अप्रैल को 31 सीट, 10 अप्रैल को 44 सीट, 17 अप्रैल को 45 सीट, 22 अप्रैल को 43 सीट, 26 अप्रैल को 36 सीट और 29 अप्रैल को 35 सीट पर वोट डाले जाएंगे.
नोट- abp न्यूज के लिए सर्वे एजेंसी CNX ने दूसरा ओपिनियन पोल किया है. पश्चिम बंगाल की 294 में से 117 सीटों पर हुए इस सर्वे में 9360 लोगों से आमने सामने बात की गई है. सर्वे 15 से 23 फरवरी के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर 2.5 % तक है.
ABP CNX Opinion Poll 2021 LIVE: शह और मात के खेल में बंगाल देगा किसका साथ?