West Bengal Opinion Poll 2021: इस साल के मध्य में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस राज्य की है वो पश्चिम बंगाल है. चुनावी चर्चा के साथ ही साथ सौरव गांगुली को लेकर भी राज्य में कई तरह की चर्चाएं होती रही हैं. चर्चा इस बात की होती है कि आखिर 'दादा' राजनीति में कब आएंगे और अगर आएंगे भी तो किस पार्टी के साथ जाएंगे. ये सवाल बार-बार उठता रहा है लेकिन अभी तक गांगुली ने इस पर हां और ना में जवाब नहीं दिया है.
क्या सौरव गांगुली को राजनीति में आना चाहिए?
गांगुली भले ही जवाब न दे रहे हों कि लेकिन राज्य की जनता अपनी राय जरूर दे रही है. एबीपी न्यूज़-सीएनएक्स के सर्वे में 77 फीसदी लोगों को कहना है कि सौरव गांगुली को राजनीति में आना चाहिए. सर्वे में 76.53 फीसदी लोगों ने 'दादा' के राजनीति में आने की वकालत की. वहीं 21.28 फीसदी लोगों ने कहा कि गांगुली को राजनीतिक पारी की शुरुआत नहीं करना चाहिए. इसके अलावा 2.19 फीसदी लोगों ने इस पर कोई राय नहीं दी.
कितने लोग 'दादा' को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं?
अब जब 77 फीसदी लोगों का मानना है कि सौरव गांगुली को राजनीतिक पारी की शुरुआत करना चाहिए, वहीं कुछ लोग 'दादा' को चुनाव के बाद राज्य का मुख्यमंत्री भी देखना चाहते हैं. सर्वे के मुताबिक, 12.72 फीसदी लोग चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव के बाद गांगुली राज्य की कमान संभालें. मुख्यमंत्री पद के लिए लोगों की पसंद में गांगुली तीसरे पायदान पर हैं.
मुख्यमंत्री के लिए लोगों की पहली पसंद ममता बनर्जी
सर्वे में लोगों की पहली पसंद राज्य की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. उन्हें 38 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष हैं. दिलीप को 18.68 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. सुवेंदु अधिकारी 10.13 फीसदी लोगों की पसंद हैं.
(नोट- इस सर्वे में 8960 लोगों से बात की गई है. 23 जनवरी से 7 फरवरी के बीच लोगों से सवाल किए गए.)
West Bengal Opinion Poll: टीएमसी या BJP किसकी बनेगी सरकार? जानें- कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का हाल