West Bengal Opinion Poll 2021: पश्चिम बंगाल विधासभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं. चुनाव की तारीखों का एलान अभी तक नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. राज्य में चुनावी रैलियों की गूंज सुनाई देने लगी है. दावों और वादों का दौर चल रहा है. राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस फिर से सरकार में वापसी के दावे कर रही है तो वहीं बीजेपी का कहना है कि बंगाल की जनता ने टीएमसी को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है.


इन सब के बीच जनता की नब्ज को समझने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सीएनएक्स ने सर्वे किया है. इसमें कोरोना से लड़ने में ममता सरकार और केंद्र सरकार के बारे में लोगों की राय ली गई. इसके अलावा भी अन्य मुद्दों पर सवाल किए गए.


वोट देने के लिए सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?


ममता बनर्जी की सरकार का कामकाज- 41.90 फीसदी
केंद्र में मोदी सरकार का कामकाज- 22.47 फीसदी
स्थानीय विधायकों का कामकाज- 30.24 फीसदी
नगर निगम का कामकाज- 5.39 फीसदी


ममता सरकार के दस साल के शासन को कितने नंबर देंगे?


0 से 4- 41.34 फीसदी
5 से 7- 18.31 फीसदी
8 से 10- 40.35 फीसदी


विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या होगा?


विकास- 20.19 फीसदी
भ्रष्टाचार- 11.65 फीसदी
बेरोजगारी- 24.06 फीसदी
लॉ एंड ऑर्डर- 22.74 फीसदी
स्वास्थ्य- 15.71 फीसदी
शिक्षा- 4.45 फीसदी
अन्य- 1.20 फीसदी


कोरोना से लड़ाई में ममता सरकार को कितने नंबर?


0 से 4- 39.50 फीसदी
5 से 7- 25.18 फीसदी
8 से 10- 35.32 फीसदी


कोरोना से लड़ाई में मोदी सरकार को कितने नंबर?


0 से 4- 42.67 फीसदी
5 से 7- 8.58 फीसदी
8 से 10- 48.75 फीसदी


बंगाल में किसकी सरकार ने बेहतर परफॉर्मेंस किया?


टीएमसी की सरकार- 44.06 फीसदी
सीपीएम की सरकार- 12.51 फीसदी
दोनों बेहतर- 9.44 फीसदी
दोनों खराब- 31.76 फीसदी
कुछ नहीं कह सकते- 2.23 फीसदी


West Bengal Opinion Poll: सौरव गांगुली को राजनीति की पिच पर कितने लोग देखना चाहते हैं, सीएम पद के लिए तीसरी पसंद