West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में शनिवार (8 जुलाई) को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें आ रही हैं. कूचबिहार जिले में कई मतदान केंद्रों पर हिंसा हुई है. यहां एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक शख्स मतपेटी लेकर भागता नजर आ रहा है. इस घटना ने चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं.
कूचबिहार में ही एक अन्य मतदान केंद्र पर मतपेटी में आग लगाने की घटना सामने आई है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी. एजेंसी ने आग लगाए जाने का वीडियो भी शेयर किया है.
शुक्रवार रात से 12 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौत
पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग के बीच जारी हिंसा में शुक्रवार रात से अब तक 12 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है. वहीं, चुनाव के ऐलान के बाद से अब तक 30 मौत हो चुकी हैं. कूचबिहार में तूफानगंज में शुक्रवार (7 जुलाई) देर रात टीएमसी कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. कूचबिहार में ही बीजेपी के कार्यकर्ता माधव विश्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई.कूचबिहार के ही दिनहाटा में एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हुई है.
मुर्शिदाबादा में 5 राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है, जिसमें दो-दो टीएमसी और सीपीएम से हैं, जबकि एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हुई है. मालदा के मानिक चौक में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. वहीं पूर्वी बर्दवान में भी टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या हुई है. साउथ 24 परगना के बसंती में एक टीएमसी कार्यकर्ता की बम विस्फोट में मौत हो गई है. नदिया जिले में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या हुई है.
यह भी पढ़ें