West Bengal Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को होने वाले तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के मुद्देनजर नामांकन पत्रों की जांच हो रही है. इस बीच राज्य से हिंसा की खबरें आ रही हैं. शनिवार (17 जून) को टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.
इस बीच कथित तौर पर कूचबिहार जिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक के काफिले पर भी हमला किया गया. निसिथ प्रामाणिक साहेबगंज के बीडीओ कार्यालय की ओर जा रहे थे. बीडीओ कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच चल रही थी.
काफिले पर हमले के बाद TMC पर बरसे निसिथ प्रामाणिक
निसिथ प्रामाणिक पर हुए हमले के आरोपों को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने खारिज किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय राज्य मंत्री निसिथ प्रामाणिक ने कहा, ''राज्य में अराजकता है. हमारे वाहन पर एक तीर आकर लगा. बम फेंके जा रहे हैं. कानून और व्यवस्था का उल्लंघन किया जा रहा है. यह सब पुलिस के सामने हो रहा है. हम (बैरिकेडिंग से ) आगे नहीं जा सकते. टीएमसी का विधायक बीडीओ कार्यालय में बैठा है. कोई विधायक वहां कैसे बैठ सकता है? केंद्रीय बलों की निगरानी में नामांकन पत्रों की जांच की जानी चाहिए.''
ममता बनर्जी स्टेट चला रही हैं या ड्रामाबाजी...- सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, ''निसिथ प्रामाणिक की कार के ऊपर बम फेंका गया है. पुलिस कुछ कर नहीं पा रही है. वहां पर उदयन गुहा अपने गुंडों के साथ खड़े हैं, कम से कम एक से डेढ़ हजार लोग वहां खड़े हैं. हमारे कार्यकर्ताओं के हाथ से फॉर्म बी छीना जा रहा है... चुनाव आयोग और जिला प्रशासन चुपचाप बैठा हुआ है.''
मजूमदार ने आगे कहा, ''अगर एक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के ऊपर ऐसा हमला होता है तो हम कह सकते हैं कि पश्चिम बंगाल की कानून और व्यवस्था की स्थिति क्या है. ममता बनर्जी क्या स्टेट चला रही हैं या ड्रामाबाजी कर रही हैं.''
टीएमसी नेता उदयन गुहा ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप
वहीं, घटना को लेकर टीएमसी नेता और उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि बीजेपी राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को भंग करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को उकसा रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कई जगहों पर हुई हिंसा में पांच लोगों ने जानें गंवा दी हैं और कई अन्य जख्मी हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Bengal Violence: 'हिंसा भड़काने के लिए हो ममता बनर्जी की गिरफ्तारी', बीजेपी बोली- पिछली बार भी CISF जवानों पर हमला...