West Bengal Panchayat Election 2024: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. तारीख के ऐलान के साथ नामांकन शुरू हुआ तो राज्य के अलग-अलग इलाकों से हिंसा की खबरें भी आने लगी हैं. मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राज्य में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कानून और व्यवस्था ढह जाने का आरोप लगाया है. अधिकारी ने राज्य में पुलिस बल को नाकाफी बताते हुए अर्द्ध सैनिक बल तैनात करने की मांग की है.


पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने इसकी तारीखों को लेकर सवाल उठाया था. अब नामांकन के बीच हिंसा शुरू होने के बाद सुवेंदु अधिकारी ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराया है. बीजेपी नेता ने एएनआई से कहा, 42 हजार पुलिस बल है, 70 हजार बूथ हैं और राज्य एक ही दिन में चुनाव करना चाहता है. हमें उम्मीद है कि हाई कोर्ट से आदेश आने के बाद राज्य में अर्द्ध सैनिक बलों की अगुवाई में चुनाव कराए जाएंगे. इसके बाद हम उन्हें मजा चखाएंगे.


बीजेपी ने हाई कोर्ट में दायर की है याचिका


बीजेपी ने पंचायत चुनाव को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रखी है, जिसमें पंचायत चुनाव के दौरान अर्द्धसैनिक बलों को तैनाती, सभी बूथ पर सीसीटीवी लगाने की मांग की गई है. बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा करने और उसके उम्मीदवारों को नामांकन से रोकने का आरोप लगाया है.


बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, नॉमिनेशन शुरू होने के पहले दिन से ही खून खराबा शुरू हो गया. मर्डर हुआ, कई लोग घायल हुए, कई जगह गोली चली. जिन्हें पकड़ा गया, उनके पास से पिस्टल मिली. वे सभी टीएमसी के नेता हैं.


टीएमसी ने आरोपों को किया खारिज


टीएमसी सांसद कुणाल घोष ने एएनआई से कहा, हमारी सुप्रीमो ममता जी और अभिषेक बनर्जी ने साफ बता दिया है कि हम लोग पूर शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव चाहते हैं. हमारा कोई भी कैंडिडेट और कोई भी नेता अगर चुनाव जीतने के लिए या मार्जिन बढ़ाने के लिए कोई भी अवैध काम करेगा तो पार्टी उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेगी.


यह भी पढ़ें


Bengal Panchayat Election 2023: पंचायत चुनाव पर हंगामा, चुनाव आयोग ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राज्यपाल के सामने पेश हुए SEC