(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WB Panchayat Polls: पश्चिम बंगाल के 20 बूथों पर फिर से होगी वोटिंग, काउंटिंग के दौरान हुई थी हिंसा
WB Panchayat Polls 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए एक बार फिर तीन जिलों के 20 बूथों पर वोटिंग होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषणा की.
West Bengal Panchayat Elections Results 2023: पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार (14 जुलाई) को पंचायत चुनाव के लिए 20 बूथों पर फिर से मतदान कराने की घोषणा की है. इससे पहले 10 जुलाई को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर 19 जिलों के 696 बूथों पर पुनर्मतदान की गई थी.
पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान 8 जुलाई को हुआ था, जिसमें करीब 20 लोग चुनावी हिंसा के शिकार हो गए थे. इसके बाद कुछ सीटों पर पुनर्मतदान के दौरान फिर कई जगहों पर हिंसा हुई. बूथ कैप्चरिंग के कारण राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने गुरुवार (13 जुलाई) को तीन जिलों के 20 बूथों पर पंचायत चुनाव रद्द कर दिया था.
अब इन जिलों के बूथों पर होगा मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, हुगली, हावड़ा और नॉर्थ परगना जिलों के 20 बूथों पर मतगणना के दिन मतपत्र लूटे जाने के बाद गिनती बाधित हुई थी. इन बूथों पर बाद की तारीख में नए सिरे से मतदान कराने का फैसला लिया है. एसईसी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार हावड़ा के सांकराइल के 15 बूथ, हुगली के सिंगूर में एक और उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा क्षेत्र में चार बूथों पर दूसरे दौर का पुनर्मतदान किया जाना है.
हुगली में फिर से मतदान नेताजी जयंती पाठागार में होगा. एसईसी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि इन बूथों पर एक बार फिर से मतदान किया जाएगा क्योंकि यहां पुनर्मतदान बाद वोटों की गिनती के दौरान मतपत्रों से छेड़छाड़ की घटना हुई थी. जिसके कारण उस स्थान पर गिनती के परिणाम का पता नहीं लगाया जा सका है.
हावड़ा जिले के बूथों पर होगा चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर से मतदान कराने को लेकर कहा कि राज्य में मतगणना के दौरान इन बूथों पर मतदान पत्रों को जबरन छीनने या जबरन कब्जे में लेने की घटना को देखा गया. इस वजह से मतों की गिनती की प्रक्रिया में व्यवधान पैदा हुआ जिससे कि परिणाम का पता नहीं चल सका है.
हावड़ा जिले के मानिकपुर दर्जी पारा प्राइमरी स्कूल, मानिकपुर डेल्टा मिल फ्री प्राइमरी स्कूल, मानिकपुर हिंदी प्राइमरी स्कूल, सारंगा हाई स्कूल, सारंगा शिबतला प्राइमरी स्कूल, सारंगा श्यामाचरण प्राइमरी स्कूल और हीरापुर पल्ली श्री पाठागार के 15 बूथों पर फिर से पुनर्मतदान किया जाना. हालांकि अभी पुनर्मतदान की तारीख घोषित नहीं की गई है.
य़े भी पढ़ें-