West Bengal Panchayat Election Result: पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों की मतगणना के रुझानों के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में विपक्षी दलों से काफी आगे होने के बावजूद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में बड़ा झटका लगा है. नंदीग्राम विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है. 


अधिकारी नंदीग्राम से बीजेपी विधायक भी हैं, जहां उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 1,956 वोटों के अंतर से हराया था. बनर्जी बाद में उपचुनाव में कोलकाता के भबानीपुर से निर्वाचित होकर विधानसभा में पहुंची थीं.


नंदीग्राम का क्या परिणाम रहा? 
पंचायत चुनावों में नंदीग्राम-II ब्लॉक के अंतर्गत बोयाल-I, बोयाल-II, खोडांबरी-I और खोडांबरी-II के ग्राम पंचायत क्षेत्रों में बीजेपी का प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहा है. वहां की कुल 61 ग्राम पंचायत सीटों में से 37 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार या तो जीत गए हैं या आगे हैं. इसके बाद 23 सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार और एक निर्दलीय उम्मीदवार है.


बोयाल- I में बीजेपी के उम्मीदवारों ने 13 सीटों में से आठ पर जीत हासिल कर ली है या आगे हैं, और टीएमसी को पांच सीटों से पीछे धकेल दिया है. बोयाल-II में नौ सीटें बीजेपी के पक्ष में हैं, जबकि टीएमसी के पास छह और एक निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में गई है. 


खोडांबरी- I में बीजेपी ने 15 में से आठ सीटें जीतीं, उसके बाद टीएमसी ने सात सीटें जीतीं. खोडांबरी-द्वितीय में, 17 में से 12 सीटें बीजेपी के पक्ष में हैं. पांच पर टीएमसी जीत गई है. 


शुभेंदु  अधिकारी  ने क्या कहा?
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम के नतीजे इस तथ्य को दर्शाते हैं कि लोगों ने टीएमसी को खारिज कर दिया है, उन्‍होंने टीएमसी के 'गुंडों' का विरोध किया और अपना वोट डाले. उन्‍होंने कहा, “अगर नंदीग्राम की यह तस्वीर पूरे राज्य में दिखाई देती, तो अधिकांश जिलों में टीएमसी अल्पसंख्यक हो गई होती. लेकिन सत्तारूढ़ दल टीएमसी के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी.”


ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: ममता कर रहीं हैं पहले स्थान पर कब्जा, बीजेपी दूसरे स्थान पर