Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: BJP ने TMC पर लगाया पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, धरने पर बैठे नेता, जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिली
WB Panchayat Election Results 2023 Live: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में टीएमसी की प्रचंड जीत हुई है. वहीं बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.
LIVE
![Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: BJP ने TMC पर लगाया पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, धरने पर बैठे नेता, जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिली Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: BJP ने TMC पर लगाया पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, धरने पर बैठे नेता, जानिए किस पार्टी को कितनी सीटें मिली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/02c2afbd3dc36022fa6cbdae5a3f414b1689008147829488_original.jpg)
Background
Bengal Panchayat Election Results 2023 Live: आज (11 जुलाई) पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के नतीजों का दिन है. हिंसा की कई घटनाओं के बीच 8 और 10 जुलाई में संपन्न हुए मतदान की मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले हैं. 2 लाख ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है.
8 जुलाई को हुए तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई थी. हिंसा के दौरान कई स्थानों पर मतपेटियां लूटी गईं, जिनमें आग लगा दी गई या उन्हें तालाब में फेंक दिया गया. इसके बाद उन 19 जिलों के करीब 700 मतदान केंद्रों (बूथ) पर सोमवार (10 जुलाई) को पुनर्मतदान हुआ जहां मतदान अमान्य घोषित कर दिया गया था.
राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने 696 बूथ पर पुनर्मतदान का रविवार (9 जुलाई) शाम को आदेश दिया था. इसके बाद पुनर्मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ था. सोमवार को किसी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई लेकिन राज्य के पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 15 लोगों ने जान गंवा दी.
बता दें कि सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है, सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सोमवार (10 जुलाई) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बारे में उन्हें अवगत कराया है.
बैठक में हुई चर्चा से जुड़े सवाल पर राज्यपाल ने मीडिया से कहा, ''सुबह से ठीक पहले के ‘घने अंधेरे’ का वक्त है, जल्द ही ‘उजाला’ होगा.'' उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर होगी. सबकी नजरें नतीजों पर हैं क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल पंचायत चुनाव को लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- WB Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर क्या कुछ बोले असदुद्दीन ओवैसी?
Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: मतगणना केंद्र के बाहर हुई झड़प में तीन लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में मतगणना केंद्र के बाहर हुई झड़प में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) के दो समर्थकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. साथ हीं इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बुधवार (12 जुलाई) को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार (11 जुलाई) को सुबह से मतगणना जारी है.
Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: किस पार्टी को अबतक कितनी सीटें, जानिए
ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं
ग्राम पंचायत (3317)
TMC - 2626
BJP -212
LF -41
INC - 15
ISF -8
OTH - 324
पंचायत समिति (341)
TMC - 264
BJP -8
LF -3
INC -
ISF -
OTH - 9
जिला परिषद (20)
TMC - 20
BJP -
LF -
INC -
ISF -
OTH -
Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: "ममता को वोट नहीं" का अभियान "अब वोट फॉर ममता" में बदल गया
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उनकी पार्टी को वोट देने के लिए ग्रामीण पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया. विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि "ममता को वोट नहीं" का अभियान "अब वोट फॉर ममता" में बदल गया है.
Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: पंचायत चुनाव में लेटेस्ट सीटों का आंकड़ा देख लीजिए
पंचायत चुनाव में अब भी काउंटिंग जारी है. इस बीच लेटेस्ट सीटों का आंकड़ा देख लीजिए
ग्राम पंचायत (3317)
TMC - 2621
BJP -216
LF -42
INC - 17
ISF -8
OTH - 324
पंचायत समिति (341)
TMC - 240
BJP -8
LF -1
INC -
ISF -
OTH - 9
जिला परिषद (20)
TMC - 20
BJP -
LF -
INC -
ISF -
OTH -
Bengal Panchayat Elections Result 2023 Live: बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू धरने पर बैठे
तृणमूल पर मतगणना केंद्रों पर धांधली का आरोप बीजेपी ने लगाया है. बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू मालदार के हबीबपुर में मतगणना केंद्र के सामने धरने पर बैठ गए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)