WB Panchayat Polls Results 2023: पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दबदबा देखने को मिल रहा है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी ने अब तक की मतगणना में अजेय बढ़त हासिल कर ली है और प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार (11 जुलाई) सुबह काउंटिंग शुरू हुई थी जो बुधवार (12 जुलाई) को भी जारी रही. 


1. बंगाल के राज्य चुनाव आयोग के शाम साढ़े सात बजे के आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी ने 34,913 ग्राम पंचायत सीटें जीत ली हैं. साथ ही 607 सीटों पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर 63,229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए चुनाव हुए हैं.


2. सत्तारूढ़ दल की निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी ने 9,722 सीटें पर जीत दर्ज कर ली है और 150 सीटों पर आगे है. सीपीआई (एम) ने 2,937 सीटें जीत ली हैं और 67 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने 2,543 सीटें जीतीं और 63 पर आगे है.


3. इसके अलावा टीएमसी ने 195 सीटों पर बढ़त बनाते हुए 6,430 पंचायत समिति सीटें जीत ली हैं. बीजेपी 982 सीटें जीत चुकी है और 54 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि सीपीआई (एम) 176 सीटें जीत चुकी है और 15 पर आगे है. कांग्रेस 266 सीटें जीत चुकी है और 6 सीटों पर आगे चल रही है. 9,728 पंचायत समिति सीटों के लिए चुनाव हुए हैं.


4. टीएमसी ने अब तक 674 जिला परिषद सीटें भी जीत ली हैं और 149 अन्य पर आगे चल रही है. बीजेपी ने 21 सीटें जीत ली हैं और 5 सीटों पर आगे है. सीपीआई (एम) ने 2 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं और 5 पर आगे चल रही है. कुल मिलाकर 928 जिला परिषद सीटें हैं.


5. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं में लोगों की मौत होने से वह दुखी हैं. उन्होंने कहा कि हिंसा के पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनकी सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे दी है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आठ जून को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 19 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर उनकी पार्टी के थे.


6. ममता बनर्जी ने कहा कि 71,000 बूथों पर चुनाव हुए, घटना कितने इलाकों में हुई? लगभग 60 बूथों में गड़बड़ी की गई, कहीं पर बैलेट बॉक्स में पानी भी डाला गया. मुझे पता है यह सीपीएम कार्यकर्ता ने किया, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. हमने कोर्ट के आदेश का पालन किया. केंद्रीय बल भेजा गया और हमने उसे स्वीकार किया. मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा और विशेष होम गार्ड की नौकरी दी जाएगी. हम किसी पार्टी के रंग देखकर सहायता प्रदान नहीं करेंगे.


7. बीजेपी पर हमला बोलते हुए टीएमसी चीफ ने कहा कि दो महीने से मणिपुर जल रहा है अब फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां है. जब असम एनआरसी को लेकर जल रहा था ये टीम कहां थी. ये फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कहां होती है जब उत्तर प्रदेश में 67% सीटों पर मतदान नहीं होते हैं. रेसलर अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तब कहां थी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी. यहां (पश्चिम बंगाल में) 2 साल के अंदर इतनी टीमों और आयोगों ने बंगाल का दौरा किया, करीब 154 टीमें बंगाल का दौरा कर चुकी हैं. ये बीजेपी प्रोटेक्शन कमिटी है न कि फैक्ट फाइंडिंग कमेटी. 


8. पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में को लेकर बीजेपी की 4 सदस्यीय तथ्यान्वेषी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी राज्य के दौरे पर है. इस कमेटी का नेतृत्व कर रहे बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद कहा कि ममता बनर्जी आपके लोग गरीब की झोपड़ी में आकर तोड़-फोड़ करते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए. ये कौन सा लोकतंत्र है? अगर ऐसा बीजेपी शासित किसी राज्य में हुआ होता तो राहुल गांधी, लेफ्ट, नीतीश कुमार तूफान खड़ा कर देते. ये दुर्भाग्यपूर्ण है.


9. पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि आपका (टीएमसी) काम सही है दूसरों का किया गया काम खराब? यह सही नहीं. पश्चिम बंगाल में चुनाव में हिंसा हो रही है, उत्तर प्रदेश में नगर निगम का चुनाव हुआ उसमें हिंसा नहीं हुई. यहां गांव में जाकर आम जनता से आप खुद पूछें कि क्या हुआ है. लगभग 50 लोगों की मृत्यु हुई है. राज्य सरकार की ओर से घोषित की गई सहायता राशि सिर्फ तृणमूल के लोगों को मिलेगी जो पीड़ित हैं उन्हें नहीं मिलेगी. बंगाल सरकार ने केंद्रीय बलों के साथ दुर्व्यवहार किया और कोई सहयोग नहीं किया गया.


10. दक्षिण 24 परगना के भांगर में मंगलवार देर रात एक मतगणना केंद्र के बाहर हुई झड़प में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के दो कार्यकर्ताओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मालदा जिले के रामपुर गांव में कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी, जबकि कई अन्य घायल हो गए. 


(इनपुट पीटीआई से भी)


ये भी पढ़ें- 


Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और एसवी भट्टी की हुई नियुक्ति