Bengal Panchayat Elections 2023: 'इससे शांतिपूर्ण नॉमिनेशन कभी नहीं हुए, त्रिपुरा में तो...', बोलीं सीएम ममता बनर्जी
Bengal Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनकी पार्टी टीएमसी पंचायत चुनाव जीतेगी.
WB Panchayat Elections 2023: बीजेपी और कांग्रेस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर हिंसा करने का आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने गुरुवार (22 जून) को कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर इससे शांतिपूर्ण नॉमिनेशन कभी नहीं हुए.
बनर्जी ने कहा कि त्रिपुरा में तो 96 प्रतिशत सीट पर चुनाव ही नहीं लड़ने देते. हमारे यहां 71 हजार बूथों में से सिर्फ 4 बूथों पर गड़बड़ हुई, जिनमें से एक बूथ पर तो हमारे ही दो लोगों की हत्या कर दी गई फिर भी केंद्र सरकार की जितनी एजेंसी हैं सब हमारे खिलाफ एक हो गई है.
ममता बनर्जी ने क्या कहा?
बनर्जी ने दावा किया कि बंगाल की पुलिस हर स्थिति से निपटने में सक्षम है. राज्य निर्वाचन आयुक्त को सनक और पसंद के आधार पर नहीं हटाया जा सकता. दरअसल पंचायत चुनाव को लेकर हुए नॉमिनेशन के दौरान राज्य में कई जगह हिंसा हुई थी. इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने कहा था कि ये सब सत्ताधारी दल टीएमसी के गुंडों ने किया है.
हाल ही में केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिर ने भी आरोप लगाया था कि उनके काफिले पर टीएमसी के लोगों ने अटैक किया है. प्रामाणिक के काफिले पर साहिबगंज इलाके में उस समय हमला जब वह प्रखंड बीडीओ के कार्यालय जा रहे थे. यहां पर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जा रही थी. बता दें कि राज्य में आठ जुलाई को पंचायत चुनाव है.
मणिपुर हिंसा को लेकर क्या कहा?
मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर बनर्जी ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है. मैंने इसको लेकर काफी समय पहले लेटर लिखा था. मैं टीएमसी नेता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन को मीटिंग में भेज रही हूं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
ये भी पढ़ें- WB Panchayat Elections 2023: कलकत्ता HC की बंगाल के चुनाव आयुक्त को फटकार, '...तो पद छोड़ सकते हैं'