पश्चिम बंगाल में गेंद समझ बच्चों ने उठा लिया देसी बम, अचानक हुआ धमाका, और फिर...
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं. इस बीच दो बच्चों ने गेंद समझकर देसी बम उठा लिया, जिससे वे घायल हो गए.
West Bengal Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में शनिवार (8 जुलाई) को दो बच्चों ने सड़क के किनारे से गेंद समझकर देसी बस उठा लिया. जैसे ही बच्चे ने उसे पकड़ा, वह फट गया. विस्फोट में दोनों बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि शनिवार को हुए विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए, जब उन्होंने सड़क किनारे से एक देसी बम को गेंद समझकर उठा लिया. उन्होंने बताया कि यह घटना राज्य में पंचायत चुनाव के मतदान के बीच भांगोर में हुई.
दोनों बच्चे अस्पताल में भर्ती
एक अधिकारी ने कहा, सुरक्षा बलों को यह पता लगाने के लिए इलाके में भेजा गया कि क्या वहां और भी बम हैं. उन्होंने बताया कि 8 से 10 साल की उम्र के दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव नीलांजन शांडिल्य ने कहा, ''हमने घटना का ब्यौरा मांगा है.''
मतदान के दौरान कई जगह हिंसा
पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ है. इस दौरान कई जगह हिंसा हुई है. कोलकाता से सटे भांगोर इलाके में मतदान से पहले भी हिंसा की कई घटनाएं देखी गईं. 15 जून को नामांकन दाखिल करने के दौरान भी दो लोगों की मौत हो गई थी.
हिंसा में कई कार्यकर्ताओं की मौत
अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि हिंसा में मारे गए लोगों में तृणमूल कांग्रेस के छह सदस्य, बीजेपी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के एक-एक कार्यकर्ता और एक अन्य व्यक्ति शामिल है. हिंसक झड़पों में कई लोग घायल भी हुए हैं.