Bengal Panchayat Election: बीजेपी ने पंचायत चुनाव में हिंसा का आरोप लगाते हुए बनाई महिला सांसदों की कमेटी, सरोज पांडेय को मिली कमान
West Bengal Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर जांच के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पांच महिला सांसदों की एक जांच समिति गठित की है.
WB Panchayat Election 2023: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुई कथित हिंसा की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पांच महिला सांसदों की एक जांच समिति गठित की है.
राज्यसभा की सदस्य सरोज पांडेय को इस समिति का संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा रमा देवी, अपराजिता सारंगी, कविता पाटीदार और संध्या राय को इस समिति का सदस्य बनाया गया है.
बीजेपी अध्यक्ष को सौंपेंगी रिपोर्ट
पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में महिलाओं पर हुए अत्याचार और व्यापक पैमाने पर हुई हिंसा की जांच के लिए पार्टी की महिला सांसदों की एक जांच समिति का गठन किया है.’’
बीजेपी पार्टी ने एक बयान में कहा गया कि यह समिति पश्चिम बंगाल के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी. विशेषकर हिंसा से प्रभावित महिलाओं से बातचीत करेगी. जांच समिति शीघ्र ही अपने रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष को सौंपेगी.
ममता बनर्जी ने किया था यह दावा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले दिनों दावा किया था कि आठ जून को राज्य में पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 19 लोग मारे गए. जिनमें ज्यादातर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के थे. वहीं पुलिस सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 37 बताई है.
बीजेपी ने पिछले दिनों पार्टी के ‘विधानसभा मार्च’ के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम गठित की थ. टीम के सदस्यों ने राज्य के विभिन्न हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया. साथ ही टीम ने पुलिस कार्रवाई में घायल हुए और अस्पतालों में उपचार करा रहे पार्टी के कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके अलावा टीम के सदस्यों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और सांसद मनोज तिवारी, सुनीता दुग्गल व विष्णु दयाल राम भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें- बिहार: एनसीपी-शिवसेना की तरह जेडीयू में भी टूट संभव है? दावे और आंकड़ों को समझिए