West Bengal Panchayat Election: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हिंसा तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है. कल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसको लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं.   


कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, मुर्शिदाबाद के खारग्राम में कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, पंचायत चुनाव को देखते हुए यह हुआ है. हत्या के आरोपी को खारग्राम प्रशासन का संरक्षण मिला जिसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया. हम इसे लेकर प्रदर्शन करेंगे. तृणमूल कांग्रेस बुलेट निर्वाचन चाहती है या बैलेट निर्वाचन? हम तृणमूल कांग्रेस को यह खून की राजनीति नहीं करने देंगे. 






कल ही कांग्रेस-लेफ्ट ने किया था गठबंधन
कल यानी शुक्रवार (9 जून) को कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन ने इस बात की घोषणा की तो पता चला कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी पंचायत चुनाव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) के साथ गठबंधन में लड़ेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस और सीपीआईएम मिलकर पंचायत चुनाव लड़ेंगी.


उन्होंने कहा कि हमने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस मामले में सीपीआईएम को हर प्रकार का सहयोग देने के लिए पहले ही कह दिया है. गौरतलब है कि इसी महीने पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली की करीब 75,000 सीट पर चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 15 जून तक चलेगी.


Maharashtra: 'अमित शाह ने महाराष्ट्र कैबिनेट से शिवसेना के 4 मंत्रियों को हटाने को कहा'! संजय राउत ने किया बड़ा दावा