West Bengal: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ डीलर्स ने इस तरह से जताया विरोध
West Bengal: तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन गुरुवार शाम को अपने गुस्से का इजहार किया. एसोसिएशन ने आधे घंटे तक के लिए पेट्रोल और डीजल बेचना बंद कर दिया.
![West Bengal: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ डीलर्स ने इस तरह से जताया विरोध West Bengal Petrol Pump Dealers Association stopped selling petrol and diesel for 30 minutes West Bengal: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ डीलर्स ने इस तरह से जताया विरोध](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/e251065ff45aef34283aad2f30004c35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Bengal: तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार शाम को अपने गुस्से का इजहार किया. एसोसिएशन ने आधे घंटे तक के लिए पेट्रोल और डीजल बेचना बंद कर दिया. वहीं, तेल के बढ़ते दामों के विरोध में आज कोलकाता और आसपास के जिलों में फिलिंग स्टेशनों पर लाइट बंद कर दी गई.
वहीं, पंजाब में 7 नवंबर से शाम पांच बजे के बाद पेट्रोल पंप खुले नहीं मिलेंगे. पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सात नवंबर से 15 दिनों तक पेट्रोल पंप खुलने का समय निश्चित किया है. ऐसे में सात नवंबर से 21 नवंबर तक शाम पांच से सुबह सात बजे तक कोई भी पेट्रोल पंप नहीं खुलेगा.
West Bengal Petrol Pump Dealers' Association stopped selling petrol & diesel for 30 minutes & switched off lights at filling stations in Kolkata & adjoining districts this evening to protest fuel prices hike; visuals from a filling station in Kolkata pic.twitter.com/3Cwxcwka0Z
— ANI (@ANI) October 28, 2021
बीते दिनों कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शनों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और बीजेपी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.
बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.29 रुपये और डीजल का दाम 97.02 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.14 रुपये व डीजल की कीमत 105.12 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.78 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.14 रुपये लीटर है.
Aryan Khan Bail: आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)