West Bengal: तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर पश्चिम बंगाल पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने गुरुवार शाम को अपने गुस्से का इजहार किया. एसोसिएशन ने आधे घंटे तक के लिए पेट्रोल और डीजल बेचना बंद कर दिया. वहीं, तेल के बढ़ते दामों के विरोध में आज कोलकाता और आसपास के जिलों में फिलिंग स्टेशनों पर लाइट बंद कर दी गई.
वहीं, पंजाब में 7 नवंबर से शाम पांच बजे के बाद पेट्रोल पंप खुले नहीं मिलेंगे. पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सात नवंबर से 15 दिनों तक पेट्रोल पंप खुलने का समय निश्चित किया है. ऐसे में सात नवंबर से 21 नवंबर तक शाम पांच से सुबह सात बजे तक कोई भी पेट्रोल पंप नहीं खुलेगा.
बीते दिनों कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शनों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और बीजेपी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी.
बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल का दाम 108.29 रुपये और डीजल का दाम 97.02 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.14 रुपये व डीजल की कीमत 105.12 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 108.78 रुपये जबकि डीजल का दाम 100.14 रुपये लीटर है.
Aryan Khan Bail: आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत