Rape Victim's Body Thrashed In West Bengal:  पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज में कथित तौर पर बलात्कार के बाद एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई. जिसके द लोगोंबा का स्थानीय प्रशासन के प्रति गुस्सा भड़क गया और उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इसी प्रदर्शन में पुलिस ने ऐसा कुछ जिसको लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर निशाना साधा है. 


उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें छात्रा के प्रति हुए अपराध को लेकर प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है और छात्रा के शव को जबरन सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर किए गए ट्वीट में अमित मालवीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस जिस शव को असंवेदनशीलता से घसीट रही है, वह उत्तर दिनाजपुर के कलियागंज में राजबंशी समुदाय की एक नाबालिग बलात्कार और हत्या पीड़िता का शव है. 





उन्होंने कहा इस तरह की जल्दबाजी अक्सर तब देखी जाती है जब मकसद सबूतों को खत्म करना या कमजोर करना या अपराध पर पर्दा डालना होता है.


क्या बोला स्थानीय प्रशासन? 
इस घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कहा, किशोरी गुरुवार शाम से ही लापता थी और बाद में स्थानीय लोगों को उसका शव कल सुबह एक नहर में तैरता हुआ मिला. लड़की गुरुवार शाम को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. उसके परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों द्वारा पूरी रात तलाश किए जाने के बावजूद उसका पता नहीं चला.


क्या है पूरा मामला?
अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का पुलिस के साथ टकराव तब शुरू हुआ जब वह लड़की के शव को अपने कब्जे में करने को लेकर पहुंचे थे. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर यातायात बाधित कर दिया, टायर जलाए और पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े.


इस संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. हालांकि बीजेपी ने इस पर सरकार द्वारा सच छुपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. 


Poonch Terror Attack: नहीं बचेंगे पुंछ में जवानों के हत्यारे! एनकाउंटर का ये ट्रेंड दे रहा गवाही, 1 की शहादत के बदले 6 आतंकी होते हैं ढेर