लड़की को लटकाकर डंडों से पीटते दिखा TMC नेता का करीबी, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने क्या किया? जानें
TMC Leader Aide Beat Girl: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक लड़की को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला बैरकपुर का बताया जा रहा है और अब बंगाल पुलिस ने एक्शन लिया है.
TMC Leader Aide Beat Girl: तृणमूल कांग्रेस नेता मदन मित्रा के करीबी जयंत सिह के खिलाफ पश्चिम बंगाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. ये कार्यवाही एक पुराने वीडिया के सामने आने के बाद की गई है, जिसमें जयंत सिंह अपने कुछ साथियों के साथ एक महिला को बेरहमी से लाठियों से मारता हुआ दिखाई दे रहा है. ये वीडियो कमरहती क्लब का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
मामला दर्ज होने की जानकारी देते हुए बंगाल की बैरकपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'बीकेपी पीसी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक लड़की के साथ मारपीट के वीडियो को संज्ञान में लिया है. स्वतः संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है. वीडियो में दिख रहे ळोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.' बैरकपुर पुलिस ने ट्वीट में बताया है कि वीडियो में दिख रहे दो लोग पहले से ही कस्टडी में हैं.
पश्चिम बंगाल बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी ये वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो में कुछ लोग एक लड़की के हाथ और पैर पकड़कर हवा में झुलाते हुए दिखाई दे रहे हैं, वहीं दो लोग बेरहमी से उसे लाठियों से मर रहे हैं. मारने वालों में जयंत सिंह भी शामिल है. लड़की इस दौरान लगातर चिल्ला रही थी, लेकिन फिर भी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता के करीबी नहीं रुकते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने भी इसे शेयर किया.
बीजेपी बोली- TMC मतलब 'तालिबानी मुझे चाहिए'
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए राज्य की सत्ता में काबिज तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. पूनावाला ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार फिर ये साबित हो गया है कि TMC मतलब 'तालिबानी मुझे चाहिए' हो गया है. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी सवाल करते हुए कहा कि TMC विधायक का करीबी एक लड़की को अपनी गैंग के साथ मार रहा है क्या राहुल गांधी इस बारे में कुछ कहेंगे या वहां जाएंगे?
ये भी पढ़ें: 'अपने बॉस का पजामा…', क्या महिला आयोग से पंगा लेना महुआ मोइत्रा को पड़ेगा भारी, खतरे में सांसदी!