Shantanu Thakur Latest News: पश्चिम बंगाल पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के खिलाफ उनकी चाची और तृणमूल कांग्रेस सांसद ममता बाला ठाकुर की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है. ममता बाला का आरोप है कि शांतनु ठाकुर जबरन उस मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उनके समुदाय की कुलमाता मानी जाने वाली शांतनु की दादी बीनापानी देवी (बोड़ो मां) पांच साल पहले अंतिम सांस तक वहां रहीं. 


केंद्रीय पोत, पत्तन परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री ने आरोपों को बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ममता बाला ठाकुर ने खुद उस मकान पर जबरन कब्जा किया है, जबकि मैं उसका कानूनी वारिस हूं.’’ गायघाट के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ममता बाला ठाकुर की शिकायत के आधार पर जबरन घर में घुसने सहित विभिन्न धाराओं के तहत शांतनु ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.’’


ठाकुरनगर में दोनों के समर्थक आ गए आमने-सामने!


पश्चिम बंगाल के मतुआ बहुल ठाकुरनगर इलाके (उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत) में रविवार की रात उस समय नाटकीय स्थिति पैदा हो गई जब दोनों नेताओं के समर्थक उस मकान पर कब्जा करने के लिए आमने-सामने आ गए जिसमें पांच साल पहले मौत तक बीनापानी देवी रहती थीं. तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब शांतनु ठाकुर ने समर्थकों के साथ कथित तौर पर मकान पर कब्जा करने की कोशिश की जिसमें अभी ममता बाला रहती हैं. शांतनु ठाकुर बीनापानी देवी के पोते हैं, जबकि ममता बाला ठाकुर उनकी पुत्रवधू हैं. 


शांतनु ठाकुर को मिला LeT से ‘धमकी’ भरा खत


इस बीच, शांतनु ठाकुर ने दावा किया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) ने उन्हें पत्र भेजकर धमकी दी है कि अगर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को लागू किया गया तो वह ‘‘पूरे देश को जला देगा.’’ बांग्ला में टाइप किए गए इस कथित लेटर में यह भी धमकी दी गई है कि अगर राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लागू करने के बाद मुसलमानों का उत्पीड़न किया गया तो मतुआ समुदाय के तीर्थस्थल ‘ठाकुरबारी’ को ध्वस्त कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः असम में AAP के लिए CAA सबसे बड़ा मुद्दा! आतिशी बोलीं- जब सरकार अपनों को नौकरी नहीं दे पा रही तो...