कोलकाताः पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले से एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद इसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया जहां से इसे 13 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक इसके बैग से एक रॉड और साइकिल की चेन बरामद किया गया है. इस सीरियल किलर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दिनों से तलाश में जुटी हुई थी.
पुलिस के मुताबिक कामरुजमान सरकार नाम के इस व्यक्ति के ऊपर पांच से ज्यादा महिलाओं के हत्या का आरोप है. आरोपी व्यक्ति पर पूर्वी बर्दवान जिले के साथ-साथ हुगली जिले में भी हत्या और घायल कर सामान लूटने की शिकायत दर्ज है.
पुलिस के मुताबिक कामरुजमान सरकार कपड़े बेचने का काम करता है. वह कपड़े बेचने के लिए ऐसे घर को चुनता है जहां महिला अकेले हो. जैसे ही उसे पता चलता था कि कोई महिला घर में अकेले है तो उसके ऊपर रॉड और चेन से हमले कर देता था. मारपीट कर घर में रखे सामान को लूट कर फरार हो जाता था.
जिले के एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी व्यक्ति को रिमांड पर लेकर अन्य चार हत्याओं के बारे में जानकारी हासिल करेगा जो कि एक ही तरीके से अंजाम दिया गया था. कोर्ट ने सरकार को 12 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकार को जैसे ही पता चलता था कि महिला घर मे अकेली है वह अपने पास रखे रॉड से सर पर वार करता था. घायल महिलाओं को मारने के लिए वह तेज धारदार हथियार से प्राइवेट पार्ट पर हमला करता था. जैसे ही महिला की मौत होती थी वह घर का कीमती सामान लेकर फरार हो जाता था.
दिल्लीः घर के बाहर पेशाब करने पर बुजुर्ग को पड़ा थप्पड़, गुस्से में बेटों ने पड़ोसी की कर दी हत्या
JDU नेता केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह को बताया 'तंग दिल हिन्दू', साथ ही दे डाली ये नसीहत