बैरकपुर: कुछ ही महीनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं इन चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है. अब बैरकपुर के बटाला में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय के सामने शहीद वेदी के विध्वंस को लेकर तनाव व्याप्त हो गया है. वहीं इसके वीडियो वायरल होते ही सियासी घमासान शुरू हो गया है.


बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कल रात तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उपद्रवियों ने हमले को अंजाम दिया. उन्होंने पार्टी कार्यालय के सामने शहीद वेदी को तोड़ा. हालांकि टीएमसी ने इस आरोप का खंडन किया है. तृणमूल कांग्रेस ने शहीद वेदी की घटना में पार्टी के शामिल होने से इनकार किया है.


वहीं स्थानीय व्यापारियों ने सड़कों पर शहीद वेदी के निर्माण पर आपत्ति जताई है. टीएमसी की ओर से कहा गया है कि रास्ते पर वेदी बनाए जाने पर स्थानीय व्यापारियों ने आपत्ति जताई थी. इसको लेकर ही विवाद शुरू हुआ था, जिसके चलते इसको तोड़ा गया. वहीं वायरल वीडियो की सत्यता की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.


बीजेपी पर हमला


दूसरी ओर विक्टोरिया मेमोरियल में सीएम ममता बनर्जी के सामने जय श्रीराम का नारा लगाने की निंदा करते हुए टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. टीएमसी सांसद ने ट्वीट किया है कि सीएम ममता वानर सेना के बीच में अकेली शेरनी की तरह खड़ी रही. उनकी टीम के सदस्य के रूप में मुझे गर्व है.


वहीं दूसरी तरफ सीएम ममता के अपमान करने के आरोप में टीएमसी सड़कों पर उतर आई है. टीएमसी के समर्थक और कार्यकर्ताओं ने बीरभूम के दुबराजपुर में बाइक रैली निकाली. इसके साथ ही टीएमसी की ओर से टायर जलाकर विरोध किया गया.


यह भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल चुनाव: TMC के लिये मुश्किलें खड़ी कर सकता है असदुद्दीन ओवैसी का ये दांव, जानें क्या है उनकी रणनीति
अमित शाह जनवरी के आखिर में कर सकते हैं 2 दिवसीय बंगाल दौरा, सौरव गांगुली के घर जाकर ले सकते हैं हालचाल-सूत्र