Gaurav Bhatia Attack Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. इस बार बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला है. सोमवार (1 जुलाई 2024) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गौरव भाटिया ने कहा कि बंगाल में जो कुछ हो रहा है उसके पीछे ममता की मौन स्वीकृति है. टीएमसी सरकार से बंगाल की जनता त्रस्त है.


गौरव भाटिया ने आगे कहा कि जंगलराज, ममता राज की तरह होता है. एक महिला सीएम जिनके पास होम मिनिस्ट्री भी है, उनके सामने जंगलराज चल रहा है. इनके ही विधायक हमीदुल रहमान ने खुले तौर पर कहा कि मुस्लिम देश के कुछ नियम ऐसे ही हैं. ऐसे ही इंसाफ होता है. ममता जी आप खुद एक महिला हैं. नॉर्थ दिनाजपुर ने औरंगजेब तामिजुल दिया और संदेशखाली ने शाहजहां दिया.


I.N.D.I.A गठबंधन पर भी साधा निशाना


गौरव भाटिया यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल क्या करें. जो कुछ भी बंगाल में हो रहा है, उस पर क्या कहेंगे, उसकी निंदा करेंगे. वहां कानून व्ववस्था ध्वस्त है. ममता जी मस्त हैं. उन्होंने ममता के बहाने इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला. गौरव भाटिया ने कहा, पश्चिम बंगाल में जो कुछ हो रहा है उस पर अखिलेश यादव जी के मुंह में दही जमी हुई  है. खरगे जी और केजरीवाल भी चुप हैं.






ये है बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग की वजह


दरअसल, पश्चिम बंगाल से हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें अवैध संबंध के आरोप में एक जोड़े के साथ मारपीट की जा रही है. बांस के डंडों के साथ जोड़े को पीट रहे शख्स की पहचान ताजमुल उर्फ ​​जेसीबी के तौर पर हुई है, जो कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता है. ये घटना अवैध अदालत (कंगारू कोर्ट) के फैसले के बाद हुई थी. बंगाल पुलिस ने वीडियो वायरल होने पर ताजमुल के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, चोपड़ा से टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान ने इस घटना को मुस्लिम राष्ट्र से जोड़ते हुए कहा है कि उसके हिसाब से ही फैसला दिया गया है. उन्होंने कहा, "हम घटना की निंदा करते हैं, लेकिन महिला ने भी गलत किया. उसने अपने पति, बेटे और बेटी को छोड़ दिया और 'दुष्ट जानवर' बन गई. मुस्लिम राष्ट्र के मुताबिक कुछ संहिता और न्याय है. हालांकि, हम इस बात से सहमत हैं कि जो कुछ हुआ वह थोड़ा अतिवादी था. अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी."


ये भी पढ़ें


आज से देश में होने जा रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब से जुड़ी है खबर