West Bengal Politics: कांग्रेस का एकमात्र विधायक TMC में हुआ शामिल तो जयराम रमेश बोले- बीजेपी के...
West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के एकमात्र विधायक बायरन बिस्वास अब टीएमसी में शामिल हो गए. इसपर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसा है.
West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास सोमवार (29 मई) को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. इस पर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है. रमेश ने कहा कि यह सागरदिघी की जनता के साथ धोखा है. ऐसी हरकत बीजेपी के उद्देश्यों को पूरा करती है.
जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा, 'ऐतिहासिक जीत में कांग्रेस विधायक के रूप में चुने जाने के तीन महीने बाद बायरन बिस्वास को टीएमसी ने लालच दिया. यह सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र की जनता के जनादेश के साथ पूर्ण रूप से विश्वासघात है. गोवा, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य राज्यों में पहले हो चुकी इस तरह की खरीद-फरोख्त विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए नहीं की गई है और यह केवल बीजेपी के उद्देश्यों को पूरा करती है.'
Three months after he was elected as a Congress MLA in a historic victory Bayron Biswas has been lured away by the TMC in West Bengal. This is a complete betrayal of the mandate of the people of the Sagardighi Assembly constituency. Such poaching which has happened earlier in…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 30, 2023
तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को था हराया
सागरदिघी के कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास सोमवार (29 मई) को पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे. बायरन के पार्टी में शामिल होने पर बनर्जी ने उनका स्वागत किया. बनर्जी ने कांग्रेस नेता के पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा कि बिस्वास हमारी पार्टी में इसलिए शामिल हुए क्यों कि उन्हें लगा कि केवल टीएमसी ही ऐसी पार्टी है जो बंगाल में बीजेपी से लड़ सकती है. बायरन बिस्वास सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी.
यह भी पढ़ें.