कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना ‘‘मानसिक संतुलन’’ खो चुकी हैं क्योंकि वह बीजेपी नेताओं से काला धन लौटाने की मांग कर रही हैं. मुकुल रॉय के इस बयान पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा कि ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन सिर्फ उसी वक्त खोया था जब उन्होंने 2012 में रेलमंत्री के तौर पर तत्कालीन तृणमूल सांसद रॉय के नाम की सिफारिश की थी.


रॉय ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठी हैं. वह बीजेपी से काला धन लौटाने की मांग कर रही हैं. वह और लोगों को 25 प्रतिशत धन कटौती का भाषण दे रही हैं. लेकिन बाकी 75 प्रतिशत का क्या, जिसे उनके वरिष्ठ नेताओं ने बेईमानी से चुरा लिया? पहले तो उन्हें पैसे लौटाने चाहिए, फिर दूसरों को नसीहत देनी चाहिए.’’


उनका यह बयान ममता बनर्जी की रविवार को उस घोषणा के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी 26 जुलाई को राज्यव्यापी कार्यक्रम आयोजित करेगी और उज्ज्वला योजना के माध्यम से बीजेपी की ओर से कथित रूप से लिये गये काले धन को लौटाने की मांग करेगी.


अखिलेश यादव का 'ब्लैक कैट' सुरक्षा कवर वापस लेगा केंद्र- सूत्र


सुपरफास्ट स्पीड में देखिए सुबह की ताजा खबरें | ABP News Hindi