झाल्दा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि कोई भी साजिश उन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से नहीं रोक सकती है और वह बीजेपी के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगी. नंदीग्राम में प्रचार के दौरान घायल होने के बाद अपनी पहली रैली में बनर्जी ने कहा कि जब तक उनके गले में आवाज है और उनका दिल धड़कता है, तब तक वह संघर्ष जारी रखेंगी.


ममता बनर्जी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘कुछ दिन इंतजार कीजिए, मेरे पैर सही हो जाएंगे. फिर मैं देखूंगी की कि आपके पांव बंगाल की जमीन पर ठीक से चलते हैं या नहीं.’’ उन्होंने कहा कि मैं जख्मी हूं, लेकिन लोगों का दर्द मेरे दर्द से बड़ा है.


पुरूलिया में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बस साजिश.’’ ममता बनर्जी ने रैली के दौरान कहा, "तृणमूल सरकार मुफ्त भोजन दे रही है और बीजेपी सरकार ने गैस की कीमतों में वृद्धि की है."


उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कई नेताओं के साथ दिल्ली से आई है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं कहती हूं कि आपको बंगाल नहीं मिलेगा.’’ उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने अपने 10 साल के शासन के दौरान ढेर सारे विकास कार्य एवं कल्याणकारी कार्य किए हैं.


ममता ने कहा, "मैं एक स्ट्रीट फाइटर हूं. मैंने पूरी जिंदगी लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है. मैं आम लोगों के दर्द को समझती हूं. मैंने पार्टी को किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है, जिससे किसी भी तरह की चोट लगे. अब तक पुरुलिया पर नजर नहीं रखी गई थी. न खुशी थी, न सड़क थी, न कुछ था. अब सड़क, खुशी, छात्रों के लिए स्मार्टफोन, तपशली भाई और बहनों के लिए 1000 रुपये की पेंशन है."


तृणमुल सुप्रीमो ने कहा, ‘‘जितना काम हमारी सरकार ने किया है, दुनिया में कोई भी और सरकार उतना नहीं कर पाई है. उसके (भाजपा) प्रधानमंत्री देश को चला नहीं सकते, पूरी तरह अक्षम हैं.’’


बनर्जी हाईप्रोफाइल सीट नंदीग्राम से पर्चा भरने के बाद 10 मार्च को वहां प्रचार के दौरान एक घटना में चोटिल हो गई थीं, उनके पैर, सिर एवं सीने में चोट लगी थी. तृणमूल ने इसे ‘उनकी जान लेने की बीजेपी की साजिश’ करार दिया .


हालांकि चुनाव आयोग ने इस बात से इनकार किया कि मुख्यमंत्री पर हमला हुआ. आयोग ने कहा कि सुरक्षा प्रभारी की चूक की वजह से बनर्जी घायल हुईं.


सीएम ममता बनर्जी के घायल होने पर अमित शाह ने कही ये बात